मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान और अलिया भट्ट की जोड़ी अब रुपहले पर्दे पर देखने को मिलेगी। इस फिल्म को इंग्लिश विंग्लिश की डायरेक्टर गौरी शिंदे बना रही हैं। हालाँकि फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।
शाहरुख खान बने साइड एक्टर
शाहरुख खान और अलिया भट्ट की फिल्म के चर्चे काफी दिनों से हो रहे हैं। आलिया भट्ट ने ट्वीट किया कि फिल्म की शूटिंग ख़त्म हो गई है और वह इस जर्नी को बहुत मिस करेंगी। उन्होंने आगे लिखा कि थैंक यू।
इन दोनों के फैंस बहुत ज्यादा ही एक्साइटेड हैं कि सिल्वर स्कीन पर जोड़ी कैसी लगेगी। इस फिल्म को लेकर तरह-तरह की गॉसिप हो रही थीं। हालाँकि गौरी शिंदे ने फिल्म के कैरेक्टर और प्लॉट बताने पर चुप्पी साध ली है।
इतना ही नहीं, गौरी शिंदे ने ट्विटर पर आलिया भट्ट के साथ फोटो शेयर की है । इस फोटो को कैप्शन दिया कि “It’s a WRAP! With my fav girl @aliaa08 will miss shooting with u doll #funtimes #girlsrock”.
फिल्म की कहानी
यह पूरी फिल्म आलिया भट्ट के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म में आलिया भट्ट को अपनी ज़िन्दगी के अलग-अलग पड़ाव पर 3 लोगों से प्यार होता है। हालाँकि उसका प्यार किसी से भी चल नहीं पाता है लेकिन हर रिलेशन उसको कोई न कोई नई सीख देकर जाता है।
सोमवार को फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। लेकिन फिल्म का नाम और फिल्म की रिलीज़ डेट अभी तक फाइनल नहीं हुई है। आपको बता दें इस फिल्म को धर्मा प्रॉडक्शंस,रेड चिलीस एंटरटेनमेंट और होप प्रॉडक्शंस मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Aaahhhhh will miss miss miss you 😘😘😘😘 it's a wrap and how 😀😀 thank youuuuuuuuu 😄😄😄⭐️ https://t.co/Ib5kY2xfwg
— Alia Bhatt (@aliaa08) May 22, 2016
https://twitter.com/gauris/status/734310577871433728?ref_src=twsrc%5Etfw