
मुंबईः बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला ने 36 साल की कम उम्र में भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो. लेकिन उनकी खूबसूरती के चर्चे आज भी हो रहे हैं. देश के साथ विदेश में भी मधुबाला की तारीफ हो रही है.
हाल ही में New York Times अखबार में मधुबाला का जिक्र किया गया. साथ ही उनकी लाइफ की तुलना हॉलीवुड एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो से की गई. मधुबाला और मर्लिन की निजी जिंदगी की समस्याओं के अलावा फिल्मों की भी तुलना की गई.
दरअसल, New York Times ने दुनिया की 14 महिलाओं के बारे में जिक्र करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. इस अखबार के मुताबिक साल 1851 से अब तक हमेशा पुरुषों का ही जिक्र हुआ है.
अखबार के लेख में मर्लिन और मधुबाला की जिंदगी से जुड़ी कुछ चीजें काफी हद तक एक जैसी थीं. चाहे छोटा फिल्मी सफर हो या फिर दुखद अंत.
एक इंटरव्यू में मधुबाला ने अपने बारे में कहा था, ‘9 साल की उम्र में फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. उस दिन मैंने अपने आप को खो दिया था, जब आप अपने बारे में सब कुछ भूल चुके हैं तो अपने बारे में लोगों को बताने के लिए कुछ नहीं बचता.’
मधुबाला को अमेरिकन फिल्ममेकर फ्रैंक कैपरा जेआर ने फिल्म का ऑफर भी दिया था. लेकिन उन्होंने ये ऑफर स्वीकार नहीं किया.