राजकुमार राव और कंगना रानौत की फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च
मुंबई। विकास बहल की फिल्म ‘क्वीन’ में अपनी अदाकारी से सभी को सम्मोहित करने वाली कंगना रनौत और राजकुमार राव फिर से फिल्म ‘मेंटल है क्या’ में साथ दिखाई देने जा रहे हैं। ‘मेंटल है क्या’ के बहुत ही अनोखे फर्स्ट लुक में काम करी रहीं कंगना जहां भेंगी दिखाई दे रही हैं, वहीं राजकुमार अपनी बीच की उंगली दिखा रहे हैं।
फिल्म निर्माता द्वारा साझा किए गए लुक को देखें, तो उन्होंने फर्स्ट लुक को शीर्षक दिया है, “वक्त है अपने अंदर के पागलपन को बाहर लाने का. क्योंकि अक्लमंदी पुरानी हो चुकी है।”
यह भी पढ़ें: इस अंदाज में ‘साहो’ में नजर आएंगी श्रद्धा, फर्स्ट लुक लॉन्च
फिल्म की कहानी एक महिला के बारे में है, जो एक हत्यारी और एक मानसिक रूप से बीमार हो सकती है। फिल्म की कहानी मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करती है।
यह भी पढ़ें: श्रीदेवी के बाद जानी-मानी एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा
क्वीन में अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले दोनों अदाकार अगली फिल्म में क्या कमाल दिखा पाते हैं, यह तो वक्त ही बताएगा।
Presenting the new posters of #MentalHaiKya… Stars Kangna Ranaut and Rajkummar Rao… Prakash Kovelamudi directs… #MentalHaiKyaLook2 pic.twitter.com/jI71smuHPu
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 6, 2018
Presenting the first look posters of #MentalHaiKya… Stars Kangna Ranaut and Rajkummar Rao… Prakash Kovelamudi directs… Produced by Shobha Kapoor, Ekta Kapoor and Shaailesh R Singh. pic.twitter.com/LWuNLKzIJC
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 5, 2018