नगालैंड: भाजपा को रोकने के लिए नगा पीपल्स फ्रंट ने खेला मास्टर स्ट्रोक
नई दिल्ली: नगालैंड में सत्ता के बीजेपी के सरकार बनाने की संभावनाओं को रोकने के लिए सत्ताधारी दल नगा पीपल्स फ्रंट ने मास्टर स्ट्रोक खेला है. एनपीएफ ने मौजूदा सीएम टीआर जेलियांग को अपना सीएम कैंडिडेट घोषित किया है.
एनपीएफ को आशंका है कि विधानसभा में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत न मिलने पर बीजेपी बाजी मार सकती है. ऐसे में उसने अपने गठबंधन सहयोगी नैशनल पीपल्स पार्टी और जेडीयू के समर्थन वाला पत्र एनपीएफ ने गवर्नर पीबी आचार्य को सौंपा है, जिसमें जेलियांग को सीएम कैंडिडेट बनाने की बात कही गई है.
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में विवाहिता को मिले नकली जेवर!
बीजेपी की किसी भी संभावना को रोकने के लिए एनपीएफ ने जेलियांग को सीएम कैंडिडेट बनाने के समर्थन वाला पत्र काउंटिंग से ठीक एक दिन पहले गवर्नर को सौंपा है.
यह भी पढ़ें : नीरव मोदी की कंपनियों की दिवाला अर्जी में पीएनबी का उल्लेख नहीं
एनपीएफ और बीजेपी तीन चुनाव एक साथ लड़ चुके हैं. राज्य में एनपीएफ संग चुनाव लड़ने वाले नैशनल पीपल्स पार्टी और जेडीयू केंद्र में बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं. पड़ोसी राज्य मेघालय में भी एनपीपी और बीजेपी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.