वैज्ञानिकों का करिश्मा, कैंसर को जड़ से मिटाएगा सिर्फ एक फूल

नई दिल्ली। कैंसर से परेशान लोगों को बहुत जल्द राहत मिलने वाली है क्योंकि वैज्ञानिकों ने इसके सटीक इलाज के लिए एक ऐसे फूल की खोज की है जिसमें मौजूद तत्व कैंसर को खत्म करने में काफी हद तक सहायता करेगा।  इस फूल का नाम है डेफोडिल।

कैंसर का इलाज

डेफोडिल में पाए जाने वाले प्राकृतिक तत्व अल्कालॉयड में कैंसररोधी गुण होने का पता चला है। इस शोध के आधार पर विशेषज्ञों ने डेफोडिल के रस से कैंसर के इलाज होने की एक उम्मीद जताई है।

यह भी पढ़ें-होली में हचक के पीयो ठंडाई, होगा फायदा ही फायदा

बता दें कि बेल्जियम की यूनिवर्सिटी लिबरे डी ब्रुसेल्स में हुए इस शोध में विशेषज्ञों ने डेफोडिल में मौजूद कैंसररोधी तत्व हेमेंथामाइन नाम के अल्कालॉयड की पहचान की।

यह भी पढ़ें-बुढ़ापे में भी जवानों की तरह काम करेंगी आपकी हड्डियां, बस खाना होगा ये

वहीं, प्रमुख शोधकर्ता डेनिस लेफोंटेन ने कहा कि यह तत्व ट्यूमर की बढ़त में मददगार कारकों को नियंत्रण से बाहर जाने से रोकता है।

यह भी पढ़ें-गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद घातक है होली में खाई जाने वाली ये चीज

साथ ही हेमेंथामाइन राइबोसोम पर नियंत्रण करता है। दरअसल राइबोसोम एक नैनोमशीन की तरह काम करते हैं, जो हमारे प्रोटीन का संश्लेषण कर कोशिकाओं को जीवित रहने में मदद करते हैं।

LIVE TV