सीएम योगी की शैक्षिक योग्यता पर बढ़ा सस्पेंस, आरटीआई से भी नहीं मिला जवाब

लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा दायर आरटीआई का जवाब देने से साफ़ इनकार कर दिया है।

सीएम योगी

दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता संजय शर्मा ने सीएम योगी की कक्षा 8 से आगे की शैक्षिक योग्यताओं के प्रमाण के साथ-साथ मुख्यमंत्री आवास में पहुंचने के पहले कराए गए सुधार कार्य, बिजली के बिल और नगर निगम लखनऊ के बकाया टैक्स समेत 8 चीज़ों पर मुख्यमंत्री कार्यालय से जानकारी मांगी थी।

वैसे तो यह कोई पहली बार नहीं है कि किसी राजनेता की शैक्षणिक योग्यता के बारे में सवाल किया गया हो। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योग्यता पर भी विपक्ष ने कई बातें बोलकर सवाल खड़े कर दिए थे। जिसपर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अपना पक्ष रखा था।

बता दें मुख्यमंत्री कार्यालय के जनसूचना अधिकारी बसंत कुमार तिवारी ने अधिसूचना की धारा 4(5) का जिक्र करते हुए जानकारी देने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें:- ‘दीदी’ को बड़ा झटका, बाईचुंग भूटिया ने छोड़ा तृणमूल कांग्रेस का साथ

इस पर आरटीआई कार्यकर्ता संजय शर्मा ने कहा कि जन सूचना अधिकारी ने गलत आधार दे कर सूचना देने से इनकार किया है। सूचना ने मिलने के कारण संजय ने राज्य सूचना आयोग में अपील दर्ज करवाई है। जिस पर 5 मार्च को मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी सुनवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें:- भाजपा ने फेंका नया पासा, चुनाव जिताओ ‘पानी’ पाओ

आरटीआई कार्यकर्ता संजय ने बताया कि मांगी गई सूचना मुख्यमंत्री के आवास के आधिकारिक कार्यों और शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी हुई है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV