भाजपा ने फेंका नया पासा, चुनाव जिताओ ‘पानी’ पाओ

कलबुर्गी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अप्रैल-मई में यहां होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी को जीत मिलती है तो कर्नाटक के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में महादेयी नदी का पानी मुहैया कराया जाएगा।

भाजपा ने फेंका नया पासा

शाह ने कहा, “अगर हम विधानसभा चुनाव जीत गए, तो मैं कर्नाटक के लोगों से वादा करता हूं कि हम गोवा के साथ राज्य के महादेयी जल विवाद को समाप्त कर देंगे। राज्य में सत्ता में आने के तुरंत बाद हम इसके लिए जल्द ही उपाय तलाश लेंगे।”

रविवार से हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शाह ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आएगी।

उन्होंने कहा, “महादेयी मुद्दा सुलझ गया होता अगर सिद्धारमैया नीत कांग्रेस सरकार ने दशकों पुराने इस विवाद को सुलझाने के लिए अपने पड़ोसी राज्य गोवा व महाराष्ट्र के साथ मिलकर कोई कदम उठाया होता।”

यह भी पढ़ें:- देश में 5G तकनीक आने से रोकेंगी जूही चावला! सरकार को लिखा पत्र

शाह ने आरोप लगाते हुए कहा, “सिद्धारमैया सरकार पिछले पांच वर्षो के दौरान राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति संभालने में भी विफल रही है।”

यह भी पढ़ें:- ‘मोटा भाई, गौरक्षा कानून बनाओ, वरना हटो’

उन्होंने कहा, “सिद्धारमैया भ्रष्टाचार का दूसरा नाम बन गई है।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV