उन्नाव : सरेराह युवती को जिंदा जलाने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार
लखनऊ। उन्नाव में गुरुवार शाम एक लड़की को सरेराह जिंदा जलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गांव के ही एक विकास गुप्ता नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक विकास ने ही मोनी को जलाया था। दोनों में गहरी दोस्ती थी। मोनी विकास से शादी करने का दबाव बना रही थी मगर विकास के परिजन नहीं मान रहे थे। पुलिस ने इस मामले में गांव के सात लोगों को हिरासत में लिया था।
यह भी पढ़ें : मनोज तिवारी नहीं चाहते पाकिस्तानी कलाकारों पर रोक की बात करना
उधर, कई थानों की फोर्स के बीच पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आग से जलने से मौत होने की पुष्टि हुई है। घटना से इलाके में हड़कंप है और लोगों में गुस्से का माहौल है। एहतियातन पुलिस ने इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए SP पुष्पांजलि खुद मौका-एक-वारदात पर मुआयने के लिए पहुंचीं। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से पेट्रोल की पिपिया, लड़की की साइकिल और माचिस की तीलियों का बंडल मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, सथनीबाला खेड़ा गांव की रहने वाली 19 वर्षीय पीड़िता गुरुवार की शाम सब्जी खरीदने के लिए साइकिल से साप्ताहिक बाजार जाने के लिए निकली थी। घर से थोड़ी ही दूर कच्चे रास्ते के किनारे खेतों में छिपे बैठे अज्ञात लोगों ने लड़की को रोक लिया।
यह भी पढ़ें : आतंक पर फंसी पाकिस्तान की गर्दन, लगा ऐसा झटका कि सबसे बड़े ‘यार’ ने भी खींच लिया हाथ
इसके बाद बदमाश लड़की को खेतों की ओर खींच ले गए और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। लड़की जान बचाने के लिए भागी, लेकिन बच नहीं सकी। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर किसी चार पहिया वाहन के टायर के निशान भी मिले हैं, जिससे लग रहा है कि बदमाश उसी वाहन से वहां आए थे।