BJP को मिला आधुनिक सुविधाओं से लैस नया मुख्यालय, पीएम मोदी और शाह ने किया उदघाटन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आज भाजपा के नए कार्यालय का उदघाटन किया। भारतीय जनता पार्टी ने अपना नया कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बनवाया है। नवीनतम संचार प्रौद्योगिकियों से लैस भाजपा के इस बहुमंजिली मुख्यालय की आधारशिला पीएम मोदी और अमित शाह ने पिछले साल अगस्त में रखी थी।
14 महीने में बनकर तैयार हुए BJP मुख्यालय का उदघाटन करते समय पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आज का दिन भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत ही शुभ है। बता दें कि इस कार्यालय में 70 अत्याधुनिक कमरे हैं।
शाह ने कहा कि ये दुनिया की किसी भी राजनीतिक पार्टी का सबसे बड़ा कार्यालय, सभी सुविधाओं से लैस है। हमने मात्र 14 महीने में कार्यालय को तैयार किया। अमित शाह ने कहा कि देश में आज 1600 से अधिक राजनीतिक पार्टी हैं, लेकिन सिर्फ बीजेपी की सबसे बड़ी और लोकतांत्रिक पार्टी है।
यह भी पढ़ें : यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : ठोस नतीजे पर है सीएम योगी की नजर
उन्होंने कहा कि एक साल के बाद देश के हर जिले में इसी प्रकार का बीजेपी ऑफिस बनेगा। इस ऑफिस के जरिए पूरे देश का काम काफी आसानी से किया जा सकता है। शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने काफी अच्छा काम किया है, जिसका फायदा बीजेपी को भी मिला। और पार्टी काफी मजबूत हुई है।
मुख्यालय के उदघाटन के समय पीएम मोदी ने कहा कि, “मैं अमित भाई और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं कि समय सीमा में कार्यालय का निर्माण हुआ।’ उन्होंने कहा कि इसके लिए टीम स्प्रीट चाहिए और राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन टोली ने इस काम को बखूबी निभाया है”।
बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न दलों को आदेश दिया है कि सभी अपना कार्यालय लुटियन जोन से अन्यत्र ले जाएं। कोर्ट के इस आदेश के बाद भाजपा ऐसा कदम उठाने वाली पहली बड़ी राष्ट्रीय पार्टी बन जाएगी। भाजपा के अपना मुख्यालय अन्यत्र ले जाने से अन्य दलों पर भी ऐसा ही करने का दबाव पड़ सकता है क्योंकि उनमें से करीब करीब सभी दल दशकों से लुटियन जोन के बंगलों में अपना कार्यालय चला रहे हैं।
बीजेपी के नए मुख्यालय का डिजाइन मुम्बई की एक प्रमुख आर्किटैक्ट कंपनी ने की है। पार्टी के नए मुख्यालय में आधुनिक संचार सुविधाओं से लैस तीन भवन हैं ताकि पार्टी पदाधिकारी समय पर ही राज्यों एवं स्थानीय स्तरों पर अपने समकक्षों के साथ पार्टी कामकाज पर समन्वय कायम कर सकें।
अमित शाह ने 2014 में पार्टी अध्यक्ष का पदभार संभाला था तब से वह सभी राज्यों एवं जिलों में पार्टी के अपने स्वामित्व वाले कार्यालयों के लिए जुटे हुए हैं और इस दिशा में तेजी से काम चला।
यह भी पढ़ें : एक और बैंक घोटाला आया सामने, उद्योगपति विक्रम कोठारी फरार
इससे पहले भाजपा का कार्यालय अशोक रोड पर था, जबकि कांग्रेस का मुख्यालय अकबर रोड पर है। ये दोनों परिसर सरकारी निवासों के पूल का हिस्सा हैं।
Watch Live via ANI FB: PM Narendra Modi at inauguration of BJP's new headquarters at Delhi's Deen Dayal Upadhyaya Marg https://t.co/cXf1aZ7OaQ pic.twitter.com/6EQZsBfkVf
— ANI (@ANI) February 18, 2018
Under the leadership of Modi Ji, this organisation of 11 Crore members is moving ahead to bring to reality the dream of a 'New India': Amit Shah, BJP President at inauguration of BJP's new headquarters in Delhi pic.twitter.com/Ig7l9uGikj
— ANI (@ANI) February 18, 2018