#PNBScam : भाजपा के प्रहार पर सिंघवी का ज़ोरदार पलटवार, कहा- कर दूंगा केस

नई दिल्ली। ‘पंजाब नेशनल बैंक’ और ‘नीरव मोदी’ ये दोनों ही नाम राजनीतिक गलियारों में आग की तरह फ़ैल चुके हैं। सियासी बयानबाजी का दौर भी अपने चरम पर है। आलम ये है कि भाजपा-कांग्रेस प्रेस कांफ्रेंस कर एक दूसरे पर ज़ोरदार हमला बोल रहे हैं। मामला पूरी तरह सियासी हो चला है।

#PNBScam

दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 11 हजार 500 करोड़ के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी से कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी का सीधा कनेक्शन बताया है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये सब कांग्रेस का किया धरा है और बीजेपी इसे साफ कर रही है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि नीरव मोदी के इस केस में ‘असली पाप’ 2011 किया था।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2013 में गीतांजलि जेम्स को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कारोबार करने से 6 महीने के लिए रोक दिया गया था। 13 सितंबर 2013 को राहुल गांधी इस जूलरी ग्रुप के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। 2013 में वित्त मंत्रालय ने इस मामले के खिलाफ उठे आवाज को दबा दिया।

यह भी पढ़ें:- घोटाला कर छाए नीरव मोदी, उठी आरबीआई गवर्नर बनाने की मांग

रक्षा मंत्री ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी पर आरोप लगाया। रक्षा मंत्री ने कहा कि नीरव मोदी की कंपनी ने लोअर परेल के ट्रेड प्लाइंट बिल्डिंग में अद्वैत होल्डिंग से लीज पर प्रॉपर्टी लिया है, 2002 से अनिता सिंघवी अद्वैत होल्डिंग में शेयरहोल्डर थीं, आप जानते हैं वह किनकी पत्नी हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता की पत्नी यहां एक संपत्ति में शेयरहोल्डर है, पद के मुताबिक वह निदेशक है।

सिंघवी ने किया ज़ोरदार पलटवार

निर्मला सीतारमण के आरोप पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनुसिंघवी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा मंत्री पर मुकदमा करने की धमकी तक दे डाली है। उन्होंने कहा कि ना तो उनकी पत्नी और ना ही उनके बेटे का और ना ही उनका नीरव मोदी या फिर गीतांजलि से कुछ लेना-देना है।

यह भी पढ़ें:- जब बीच बाजार हुई पति, पत्नी और ‘वो’ में मोहब्बत की खूनी जंग

अभिषेक मनु सिंघवी के बेटे आविष्कार सिंघवी ने कहा कि यह एक दुष्प्रचार है जो बीजेपी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘नीरव मोदी हमारी एक प्रॉपर्टी में महज एक किरायेदार था उसने पिछली जुलाई को खाली कर दिया, इसमें कोई शेयरहोल्डिंग नहीं है, कोई कनेक्शन नहीं है।’

देखें वीडियो:-

LIVE TV