‘जीरो’ के ‘जबरा’ फैन ने शेयर किया वीडियो, ‘डर’ से शाहरुख ने दी नसीहत  

मुंबईः बॉलीवुड किंग शाहरुख खान के फैंस पूरी दुनिया में हैं. शाहरुख के फैंस उनके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. शाहरुख की नजरों में आने के लिए एक फैन ने अजीब हरकत की है, जिस पर शाहरुख ने हैरानगी जताई है.

शाहरुख खान

शाहरुख के फैन ने इस हरकत का वीडियो बनाकर ट्विटर पर टैग किया है. इस फैन का नाम करण पटेल है. करण ने बिलबोर्ड पर चढ़कर शाहरुख की फिल्‍म के गाने ‘जबरा फैन हो गया’ में डांस कर उनके लिए अपना प्‍यार और दिवानगी जाहिर की और इसे ट्वीट किया है. ट्वीट में लिखा, ‘आपके लिए प्यार दिखाने का मेरा तरीका’.

यह भी पढ़ेंः किम कर्दाशियां इस वेलेंटाइन पर हेटर्स को देंगी गिफ्ट, रिवील की लिस्ट

इस वीडियो को री-ट्वीट करते हुए शाहरुख ने उनको सलाह देते हुए कहा कि अरे यह बहुत डरावना है. प्‍लीज सावधान रहे और ऐसी खतरनाक बातें ना करें. प्‍लीज.

शाहरुख जल्‍द ही अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘जीरो’ में नजर आएंगे. वह एक बौने के किरदार में नजर आएंगे. शाहरुख के अलावा इस फिल्‍म में कटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा भी नजर आएंगी. यह फिल्‍म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.

यह भी पढ़ेंः करणी सेना ने डाले हथियार, अब नहीं करेंगे पद्मावत का विरोध

शाहरुख ट्विटर पर नंबर वन बन गए हैं. उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को पछाड़ दिया है.

हाल ही में उनका अलीबाग वाला फार्म हाउस सील कर दिया गया है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये कार्रवाई बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम के तहत की है. इस मामले में शाहरुख को नोटिस भी भेजा गया है.

 

LIVE TV