करणी सेना ने डाले हथियार, अब नहीं करेंगे पद्मावत का विरोध

नई दिल्लीः संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत करणी सेना के विरोध के बाद भी फिल्म रिलीज हुई और करोड़ों की कमाई कर रही है. फिल्म रिलीज होने के बाद भी करणी सेना ने विरोध कम नहीं किया. लेकिन करणी सेना ने भी अपने हथियार डाल दिए हैं. अब वह पद्मावत का विरोध नहीं करेंगे.

पद्मावत का विरोध

शुक्रवार को करणी सेना ने ऐलान किया है कि फिल्म में राजपूतों की वीरता को दर्शाया गया है इसलिए अब उन्होंने फिल्म का विरोध नहीं करने का फैसला लिया है.

करणी सेना के नेता योगेंद्र सिंह कटार ने कहा- सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह जी के निर्देशों के बाद ऐसा किया गया है. सेना के कुछ सदस्यों ने मुंबई में फिल्म देखी और पाया कि फिल्म में राजपूतों के बलिदानों और उनकी वीरता का वर्णन किया गया. हर राजपूत को इस फिल्म को देखने के बाद गर्व महसूस होगा.

यह भी पढे़ंः होली पर नहीं होगा ‘परमाणु’ धमाका, परी की होगी दहशत

योगेंद्र सिंह ने कहा कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच ऐसा कोई आपत्तिजनक सीन नहीं है, जो राजपूतों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता हो.

यह भी पढे़ंः सोशल मीडिया पर छाया #पैडमैनचैलेंज, आग की तरह फैल रही तस्वीरें

इन सारी बातों की वजह से करणी सेना ने अपना विरोध वापस ले लिया है. अब करणी सेना फिल्म को राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज कराने की कोशिश करेगी.

फिल्म की शूटिंग से लेकर रिलीज होने के बाद भी करणी सेना ने फिल्म का विरोध किया है.

LIVE TV