
मुंबईः तापसी पन्नू स्टारर फिल्म दिल जंगली का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था. इस ट्रेलर में गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस ललिता पवार का मजाक उड़ाया गया है, जो बॉलीवुड के फेमस विलेन रंजीत को रास नहीं आई है और उन्होंने इसका विरोध किया है.
इस ट्रेलर में एक्टर अपनी को-एक्टर से कहता कि दिल से आपको कहना चाहता हूं, आप न वो एक्ट्रेस जैसी लगती हो बिल्कुल’, एक्ट्रेस पूछती है, जेनिफर लोपेज?’, एक्टर जवाब देता है – ‘न न, ललिता पवार … कांणी!’
यह भी पढ़ेंः रेमो ने शेयर की गजब तस्वीर, सलमान की आंखों में खोईं जैकलिन
रंजीत ने कहा, “ऐसा बोलने वाले कौन हैं, उन्हें पकड़ना चाहिए. ललिता जी जैसे सीनियर, ग्रेट एक्टर्स का सम्मान किया जाना चाहिए. मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं.” खराब बोलने या किसी और पर लांछन लगाने से फिल्में नहीं चलती. नामी-गिरामी, फिल्मी परिवार की तरफ से बनाई गई फिल्म में ऐसा होना शर्म की बात है. स्टैंडर्ड बहुत गिर गया है. अब काम करने में भी हमें शर्म आती है.”
आगे रंजीत ने कहा, ‘ललिता जी की अगर आंख खराब भी हो गई थी तो क्या हुआ? सैकड़ों फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया फिर दिव्यांग होना कौन-सा गुनाह है. सेंसर बोर्ड भी ध्यान नहीं देता. वहां भी सिफारिशी लोग भरे पड़े हैं, स्पेशलिस्ट्स नहीं हैं. कांणी अभद्र संबोधन है, जो कुछ लोग एक आंख से दृष्टिहीन व्यक्ति के लिए इस्तेमाल करते हैं.’
यह फिल्म 16 फरवरी को रिलीज हो रही है.
https://www.youtube.com/watch?v=SpVMxW8RCFU