
माघी पूर्णिमा पर लगने वाले पूर्ण चंद्रग्रहण का हर राशि पर अलग प्रभाव होगा. 176 वर्ष बाद यह ग्रहण माघ पूर्णिमा के अवसर पर लग रहा है. यह ग्रहण पूरे भारत में दिखेगा. ग्रहण का सूतक सुबह 08:34 मिनट पर लग जाएगा. इस चंद्रग्रहण का स्पर्श पुष्य नक्षत्र में होगा और समाप्ति श्लेषा नक्षत्र में होगी. कर्क राशि पर इस ग्रहण का प्रभाव कुछ ज्यादा ही पड़ेगा. चंद्रग्रहण का स्पर्श काल सायंकाल 05:18 बजे, मध्यम शाम 7:00 बजे और मोक्ष काल रात्रि 08:42 मिनट पर होगा.
मेष- शारीरिक कष्ट. मंगल से संबंधित दृव्यों गुड़ और मसूर की दाल का दान करें.
वृष- धन का व्यय, मानसिक चिंता. श्री सूक्त का पाठ करें और मंदिर में अन्न दान करें.
मिथुन- रोग में वृद्धि, धन का व्यय. गाय को पालक खिलाएं.
कर्क- शारीरिक और मानसिक कष्ट, व्यय की अधिकता. शिव उपासना करें. चंद्रमा के बीज मंत्र का जप करें.
सिंह- क्रोध की अधिकता, धन का व्यय. गायत्री मंत्र का जप करें.
कन्या- धन का आगमन, व्यय भी होगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. गाय को पालक खिलाएं.
तुला- मानसिक चिंता, धन की प्राप्ति, व्यय की अधिकता. श्री सूक्त का पाठ करें. अन्न का दान करें.
वृश्चिक- मानसिक चिंता बनी रहेगी लेकिन धार्मिक कार्यों में व्यस्तता उसे समाप्त कर देगी. श्री बजरंग बाण का पाठ करें.
धनु- आर्थिक सफलता, स्वास्थ्य में समस्या, श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें.
मकर- आर्थिक नुकसान, स्वास्थ्य में परेशानी. श्री सुंदरकांड का पाठ करें. तिल का दान करें.
कुंभ- आर्थिक लाभ, स्वास्थ्य में परेशानी. श्री हनुमान बाहुक का पाठ करें. तिल का दान करें.
मीन- शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता, स्वास्थ्य में परेशानी. श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें. गौ माता को केला खिलाएं.