#Grammys2018­: केंड्रिक लैमर को मिले पांच अवॉर्ड, जानिए विनर लिस्ट

न्यूयॉर्कः  गायक केंड्रिक लैमर ने यहां आयोजित 60वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में देशभक्ति से ओत-प्रोत भावना के साथ मंच पर प्रस्तुति दी लेकिन साथ में राजनीतिक तंज भी कसा। ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित गायकों में से एक लैमर ने संगीत बैंड यू2 के साथ प्रस्तुति दी। उन्होंने रविवार को बोनो और एज के साथ मंच साझा किया। बाद में कॉमेडियन डेव चैपल भी उनके साथ शामिल हो गए।

ग्रैमी पुरस्कार

केंड्रिक लैमर को ग्रैमी अवॉर्ड्स में सात कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला था। केंड्रिक ने पांच अवॉर्ड को अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ेंः स्वरा को मिला तगड़ा जवाब, सिद्धार्थ ने समझाई फेमिनिज्म की परिभाषा

चैपल ने मजाक में कहा, “मैं दर्शकों को याद दिलाना चाहता हूं कि अमेरिका में एक अश्वेत शख्स को ईमानदार होते देखने से ज्यादा भयावह अमेरिका में ईमानदार अश्वेत शख्स होना है।”

जब लेमर मंच पर लौटे तो स्क्रीन पर लिखा था, “यह केंड्रिक लैमर द्वारा किया गया व्यंग्य है।”

लैमर ने ‘डैम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ रैप एल्बम, ‘विनर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ रैप गीत और सर्वश्रेष्ठ रैप प्रस्तुति के साथ ही ‘लॉयल्टी’ के लिए रैप कॉलेबरेशन का पुरस्कार जीता। इसमें रिहाना भी थीं।

यह भी पढ़ेंः ‘बेवॉच’ स्टार निकोल ने लगाया डायरेक्टर पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप

विनर लिस्ट

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- एलीसिया कारा

सॉन्ग ऑफ द ईयर- दैट्स वॉट आई लाइक (ब्रूनो मार्स)

बेस्ट म्यूजिक वीडियो- हंबल, केंड्रिक लैमर

बेस्ट कंट्री एल्बम- Broken Halos

बेस्ट रॉक एल्बम- अ डीपर अंडरस्टैंडिंग, द वार ऑन ड्रग्स

बेस्ट रैप एल्बम- डैम, केंड्रिक लैंमर

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- एड शेरीन (शेप ऑफ यू)

बेस्ट पॉप वोकल एल्बम- एड शेरीन

बेस्ट अमेरिकन एल्बम- The Nashville Sound

बेस्ट R&B परफॉर्मेंस- दैट्स वॉट आई लाइक (ब्रूनो मार्स)

बेस्ट रैप सॉन्ग – हंबल, केंड्रिक लैमर

बेस्ट रैप/सॉन्ग कोलाब्रेशन – लोयालटी, केंड्रिक लैमर, रिहाना

रिकॉर्ड ऑफ द ईयर- 24के मैजिक- ब्रूनो मार्स

बेस्ट म्यूजिक वीडियो- हंबल

LIVE TV