फैंस ने ‘रईस’ को दिल से किया पसंद, आज भी हिट हैं डायलॉग्स

मुंबई। शाहरुख खान की फिल्‍म रईस के 1 साल पूरे हो गए हैं। पिछले साल पर्दे पर रिलीज हुई इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की थी। इसने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिल्म के डायलॉग और गाने एक साल बाद भी लोगों को रटे हुए हैं।

रईस के 1 साल

शाहरुख की इस फिल्‍म को भी रिलीज के दौरान काफी विरोधों का सामना करना पड़ा था। फिल्‍म में शाहरुख के अपोजिट पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माहिरा खान थीं। पाकिस्‍तानी कलाकार की मौजूदगी शाहरुख और रईस के मेकर्स के लिए जी का जंजाल बन गई थी। यही वजह थी कि प्रोमोशन के दौरान माहिरा कहीं भी नहीं नजर आई थीं।

खबरों के मुताबिक, यह फिल्म 2017 की मोस्‍ट पाइरेटेड और मोस्‍ट टॉक्‍ड फिल्‍म करार हुई थी। कमाई के मामले में भी रईस पिछले साल की टॉप 5 फिल्‍मों की लिस्‍ट में शुमार है।

यह भी पढ़ें: न विरोध… न करणी सेना… यहां देखिए पद्मावत LIVE और FREE

रईस के कुछ हिट डायलॉग –

  • जो धंधे के लिए सही वो सही…. जो धंधे के लिए गलत वो गलत… इससे ज्यादा कभी सोचा नहीं…
  • अम्मी जान कहती थी कोई धंधा छोटा नहीं होता धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता
  • गुजरात की हवा में व्यापार है साहिब… मेरी सांस तो रोक लोगे…… लेकिन इस हवा को कैसे रोकोगे
  • बनिए का दिमाग…. मियां भाई की डेरिंग
  • सबूत ले आइए…… ले जाइए…. रईस हाज़िर है
  • दिन तो लोगों के होते हैं…. मजूमदार साहिब ….. शेरों का जमाना होता है
  • मोहल्‍ला बचाते बचाते शहर जला दिया
LIVE TV