सीएम योगी से करणी सेना के प्रमुख ने की मुलाकात, पद्मावत को बैन करने की मांग
नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत विवादों से निकलने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म से आपत्तिजनक सीन हटाने के बाद भी करणी सेना फिल्म को रिलीज होने नहीं देना चाहती। उत्तर प्रदेश में फिल्म के विरोध के बाद सोमवार को श्री राजपूत करणी सेना के प्रमुख लोकेन्द्र सिंह कलवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर फिल्म को बैन करने की मांग की।
मीडिया से बातचीत के बाद कलवी ने बताया कि 20 मिनट वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी बात को गंभीरता से सुना। बाकी राज्यों की तरह मुख्यमंत्री भी चिंतित है और मामले की संवेदनशीलता से परिचित हैं।
कलवी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से यूपी में फिल्म को रिलीज़ न करने की मांग की है। हालांकि कलवी ने यह भी कहा कि अगर भंसाली उन्होंने फिल्म दिखाना चाहते हैं तो वे देखने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव की तैयारी… अखिलेश ने थामी कन्नौज की कमान, यहां दांव लगाएंगे नेता जी
कलवी ने कहा, “अगर भंसाली फिल्म दिखाना चाहते हैं तो इसके लिए तैयार हैं। 25 जनवरी को जनता ने कर्फ्यू लगाया है, हम भारत बंद नहीं चाहते।” कलवी ने कहा, “ राज्य में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना मुख्यमंत्री का काम है। मेरा काम पद्मावत को बंद कराना है। हमें फिल्म के 40 प्वाइंट पर आपत्ति है।
हम भंसाली को 200 करोड़ चंदा करके दे देंगे। हम इसे थियेटर्स में इसलिए नहीं लगने दे सकते क्यंकि इसे बनाने में पैसा लगा है। 25 जनवरी को जनता ने कर्फ्यू लगाया है, हम गणतंत्र दिवस के आसपास भारत बंद नहीं करना चाहते हैं।”
यह भी पढ़ें-योगी सरकार ने किया UPSSSC का गठन, चंद्रभूषण पालीवाल बने चेयरमैन
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कोई भी राज्य इस पर पाबंदी नहीं लगा सकता। इसलिए हम मुख्यमंत्री और थिएटर मालिकों से मिलकर अनुरोध कर रहे हैं कि वे इसे न दिखाएं। हम उन्हें यह भी कह रहे हैं कि उन्हें पद्मावती के साथ रहना है या फिर खिलजी के साथ।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट और सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद पद्मावत 25 तारीख को रिलीज की जाएगी।