‘धूम्रपान चेतावनी’ का अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर उड़ाया मजाक

मुंबई: फिल्मों में ‘धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है’ चेतावनी के मौजूदा प्रारूप को दिखाए जाने के विरोधी फिल्मकार अनुराग कश्यप ने रविवार को इसकी खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि फिल्म ‘डार्केस्ट ऑवर’ को देखने के दौरान धूम्रपान की चेतावनी देखना बहुत मजेदार रहा। कश्यप ने ट्वीट किया, “जैसा कि चर्चिल ‘डार्केस्ट ऑवर’ में सिगार के कश लेते हुए अपनी रणनीति को समझने की कोशिश करते रहे, पूरी फिल्म में ‘धूम्रपान चेतावनी’ देखना मजेदार रहा।”

अनुराग कश्यप

यह भी पढ़ेंः  चाचा राजेश रोशन के हैं ऋतिक जबरा फैन, म्यूजिकल जर्नी में हुए शामिल  

फिल्म ‘डार्केस्ट ऑवर’ में अभिनेता गैरी ओल्डमैन ने विंस्टन चर्चिल का किरदार निभाया है। अभिनेता ने बेहतरीन अभिनय के लिए अपना पहला गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता था।

कश्यप हमेशा से अपने इस रुख पर कायम रहे हैं कि डिस्क्लैमर चलाना बुरा विचार नहीं है, लेकिन फिल्म के दौरान इसे दिखाए जाने का मौजूदा प्रारूप सही नहीं है।

यह भी पढ़ेंः  काइली ही नहीं इन स्टार्स के लिए भी धड़कता है दिलजीत का दिल

कश्यप ने कहा था, “फिल्म के पहले या बाद में विज्ञापन दिखाना ठीक है, लेकिन फिल्म के दौरान यह न सिर्फ ध्यान भंग करने वाला है, बल्कि अपमानजनक भी है।”

कश्यप ने अपनी फिल्म ‘अग्ली’ में धूम्रपान विरोधी चेतावनी नहीं दिखाने की मांग के साथ अदालत में एक याचिका भी दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।

LIVE TV