काइली ही नहीं इन स्टार्स के लिए भी धड़कता है दिलजीत का दिल

नई दिल्ली: टीवी स्टार काइली जेनर और हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गडोट के प्रशंसक अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने कहा कि वह केवल अभिनेत्रियों के ही नहीं, बल्कि अभिनेताओं के भी प्रशंसक है। दिलजीत हमेशा जेनर और गडोट के सोशल मीडिया पर कमेंट पोस्ट करते रहते हैं।

दिलजीत दोसांझ

काइली और गडोट के प्रति उनके प्रेम के बारे में पूछे जाने पर दिलजीत ने कहा, “मैं कई लोगों का प्रशंसक हूं। मैं कुछ अभिनेताओं का भी प्रशंसक हूं लेकिन केवल गेल गडोट और काइली जेनर का नाम ही खबरों में आया है।”

यह भी पढे़ेंः अय्यारों से तो लड़ लेते पर पैडमैन से डर गए ‘सोनू, टीटू और स्‍वीटी’

दिलजीत ने कहा, “मैं बहुत सारे अभिनेताओं के भी प्रोफाइल पर कमेंट करता हूं। कई बार मुझे कुछ पसंद आता है तो मैं कमेंट करता हूं लेकिन कई बार वे चीजें नजरों में आ जाती है, जिसे लोग पसंद करते हैं।”

दिलजीत ने आगे कहा, “मैं काइली और गडोट का फैन हूं। मैं कई अन्य अभिनेत्रियों को भी प्रशंसक हूं और उनके नाम भी धीरे-धीरे बाहर आ जाएंगे।”

दिलजीत अभी टीवी शो ‘राइजिंग स्टार 2’ में मेंटोर की भूमिका निभा रहे हैं। अभिनय के मोर्चे पर उनके पास तीन फिल्में हैं – ‘सूरमा’, ‘अर्जुन पटियाला’ और ‘रंगरूट’।

 

LIVE TV