
मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन पहले 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। हाल ही में इसकी रिलीज डेट टाल कर 9 फरवरी कर दी गई है। अक्षय ने ऐसा संजय लीला भंसाली की खास गुजारिश पर किया। लेकिन अक्षय के ऐसा करने से किसी और को अपने कदम पीछे लेने पड़ गए हैं। वह फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ है।
पद्मावत को अचानक 25 जनवरी की तारीख मिलने से कई फिल्मों के मेकर्स को अपना शेड्यूल बदलना पड़ गया था। पद्मावत के बाद पैडमैन की वजह से भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। पद्मावत की रिलीज की वजह से अय्यारी को अपनी डेट शिफ्ट करनी पड़ी थी।
पहले 26 जनवरी को रिलीज होने वाली अय्यारी अब 9 फरवरी को रिलीज होगी। उसके बाद पैडमैन ने भी अपनी डेट बदलकर 9 फरवरी ही कर ली है। हालांकि 9 फरवरी की डेट असल में लव रंजन की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के नाम थी।
बड़े स्टार्स की फिल्मों से टकराव से बचने के लिए फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने अपने कदम पीछे कर लिए हैं। पहले केवल इसकी टक्कर ‘अय्यारी’ से हो रही थी तो फिल्म के मेकर्स ने डेट शिफ्ट नहीं की थी। लेकिन अब एक साथ दो बड़ी फिल्में आ गई हैं तो मेकर्स ने इस फिल्म को दो हफ्ते बाद 23 फरवरी को रिलीज करने का फैसला किया है।
बता दें, 23 फरवरी को भी ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ अकेली नहीं रिलीज हो रही है। इस दिन भी इसकी टक्कर रानी मुखर्जी की कमबैक फिल्म ‘हिचकी’ और मल्टी स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ से होगी। ‘वेलकम टू न्यूायॉर्क’ में दिलजीत दोसांझ, सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, लारा दत्ता, बोमन ईरानी, रितेश देशमुख और सलमान खान हैं।
जाहिर सी बात है 23 फरवरी को रिलीज होने पर भी ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को नुकसान झेलना पड़ेगा। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुश्रत भरूचा और सनी सिंह लीड रोल में हैं। इसके अब तक दो गाने, ट्रेलर और पोस्टर रिलीज हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: दो नहीं पांच गाने की खनक के साथ ‘पद्मावत’ का जूकबॉक्स लॉन्च
#SonuKeTituKiSweety, which was slated for release on 9 Feb 2018, has been shifted to 23 Feb 2018… Stars Kartik Aaryan, Nushrat Bharucha and Sunny Singh… Luv Ranjan directs.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2018
Luv Ranjan’s #SonuKeTituKiSweety produced by T-Series and Luv Films starring Kartik Aryan, Nushrat Bharucha and Sunny Singh to release on 23rd Feb 2018.
— Komal Nahta (@KomalNahta) January 21, 2018