दिल्ली में प्लास्टिक के गोदाम में लगी भीषण आग, अब तक 17 लोगों की मौत
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के बवाना क्षेत्र में एक प्लास्टिक गोदाम में शनिवार को आग लगने से नौ लोग जिंदा जलकर खाक हो गए। दिल्ली के एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि नौ मृतकों में से चार के शवों को गोदाम से निकाला जा चुका है।
जबकि गोदाम में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान जारी है।
अधिकारी ने कहा कि नियंत्रण कक्ष में शाम 6.20 पर बवाना औद्योगिक क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिलने पर 10 अग्निशामक गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई थीं।
यह भी पढ़ें:- अब ‘सेना जल’ पीकर भी कर सकते हैं शहीद की पत्नियों की मदद
ख़बरों के मुताबिक, शनिवार शाम बवाना के इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
यह भी पढ़ें:- कोर्ट से ग्रीन सिग्नल मिलने के बावजूद भंसाली ने टेक दिए घुटने! आग में झुलस रही ‘पद्मावत’
शुरुआती खबरों में 9 लोगों के मौत की खबर थी जो बाद में बढ़कर 17 तक पहुंच गई। मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची हैं।
देखें वीडियो:-