कोर्ट से ग्रीन सिग्नल मिलने के बावजूद भंसाली ने टेक दिए घुटने! आग में झुलस रही ‘पद्मावत’

संजय लीला भंसालीनई दिल्ली। पद्मावती से पद्मावत होने के बावजूद भी मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की टेंशन कम नहीं हो पा रही है। पहले बढ़ते बवाल को देखते हुए सेंसर बोर्ड द्वारा 26 कट के बाद फिल्म को मंजूरी मिली, पर मुश्किलें कम न हुईं। अब कोर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया तो करणी सेना का माथा फिर गरमा गया।

आखिर इतनी लागत लगने के बाद फिल्म रिलीज न हो तो नुकसान किसी से छिपा नहीं। हालात से समझौता करते हुए भंसाली ने करणी सेना को भी फिल्म देखने का ऑफर दे दिया कि शायद बात बन जाए। पर करणी सेना का फैसला टस से मस न हुआ, बल्कि इसके उलट उनका पारा सातवें आसमान पर जरूर पहुंच गया।

नेशनल हेराल्ड बना गांधी परिवार का सिरदर्द… दांव पर लगी राहुल की इमेज, लपेटे में आ रहीं प्रियंका

खबरों के मुताबिक संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन ने करणी सेना को एक पत्र में फिल्म देखने के लिए आमंत्रण भेजा।

इस पत्र में यह भी लिखा गया कि फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच कोई दृश्य नहीं है। फिल्म में पद्मावती को पूरे सम्मान के साथ दर्शाया गया है।

एएनआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि करणी सेना का दावा है कि भंसाली ने करणी सेना को फिल्म देखने का इन्विटेशन भेजा गया है।

वहीं इस मामले में करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र कालवी ने कहा है कि वह पत्र जला दिया जाएगा। उस लेटर में फिल्म देखने के लिए कोई तारीख नहीं लिखी गई है।

कालवी कहते हैं कि 25 जनवरी आएगी और चली जाएगी लेकिन फिल्म रिलीज नहीं होगी। करणी सैनिक हर दम सिनेमा हॉल के आस-पास लोगों से अपील करेंगे कि वह कर्फ्यू लगाएं।

सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी लोया मामले की सुनवाई

बता दें 25 जनवरी को दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज होने जा रही है। वहीं करणी सेना अब भी इस फिल्म को बैन कराने के लिए अपना पूरा जोर लगा रही है।

करणी सेना फिल्म को देश के चार राज्यों में बैन करा चुकी थी। लेकिन मामले में सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर आने पर फिल्म अब देशभर में रिलीज की जा रही है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV