अब कोई भी… कभी भी खुलकर दिखाए देशभक्ति, वो भी सिर्फ 6 रुपए में
नई दिल्ली। यात्रा करते समय दुकान से पानी की बोतल खरीद कर अपने बैग में रखने की प्रथा बड़ी पुरानी है। वैसे तो जब प्यास लगी होती है, तो बोतल किस ब्रांड का है। यह ज्यादा मायने नहीं रखता।
लेकिन अब आपको कंपनी और दाम दोनों का ही ध्यान रखना होगा। यह काम हम आपको के लिए आसान करने जा रहे हैं।
दरअसल, अगली बार जब आप प्यासें हों और पानी की बोतल खरीदने की सोचें तो आपके लिए अब एक और विकल्प है। प्यास बुझाने के लिए अब आप ‘सेना जल’ भी खरीद सकते हैं।
इस बोतल की सबसे ख़ास बात यह है कि इसका दाम अन्य पानी की बोतल से कम भी हैं। इस पानी का सारा श्रेय आर्मी वाइव्स वेल्फेयर एसोसिएशन (AWWA) को जाता है।
सेना जल सिर्फ 6 रुपए में मिलेगा। सेना जल AWWA द्वारा स्वंय बनाया जा रहा है। इस पानी की बोतल की शुरुआत 11 अक्टूबर 2017 को हुई है। इसके बाद समय के साथ इसकी सर्विसेज में सुधार किया गया है।
यह भी पढ़ें:- नेशनल हेराल्ड बना गांधी परिवार का सिरदर्द… दांव पर लगी राहुल की इमेज, लपेटे में आ रहीं प्रियंका
बता दें इससे होने वाली कमाई को शहीद जवानों की विधवाओं के लोक-कल्याण में इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही इससे जवानों के परिवार वालों की भी मदद की जाएगी।
आर्मी चीफ की पत्नी करती है AWWA संस्था का संचालन
आर्मी चीफ बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत AWWA संस्था का संचालन करती हैं। यह भारत की सबसे बड़ी स्वैच्छिक संगठनों में से एक है। इसका मुख्य उद्देश्य शहीद जवानों के परिवार का विकास करना है।
यह भी पढ़ें:- सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी लोया मामले की सुनवाई
बता दें सेना जल की डीलरशिप लेने के लिए नई दिल्ली स्थित डिफेंस हेडक्वार्टर में AWWA सचिवालय कार्यालय में संपर्क करना होगा।
देखें वीडियो:-