उपराष्ट्रपति नायडू के जूते हुए गायब, नंगे पांव करते रहे इंतजार

उपराष्ट्रपति नायडू के जूतेनई दिल्ली। अगर आप मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं, तो जूते-चप्पल चोरी होने की सामान्य घटना से आपको भी कभी कभार रूबरू होना पड़ जाता होगा। लेकिन जब कोई बड़ा राजनेता किसी सांसद से मुलाकात करने पहुंचे हंसी-ख़ुशी बात बातचीत हो और लौटते समय जब जूता पहनने की नौबत आये तो पता चले जूता गायब हो गया है। फिर क्या होगा।

ऐसा ही कुछ देश उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ हुआ। दरअसल, उपराष्ट्रपति बीजेपी सांसद के आवास पर ब्रेकफास्ट मीटिंग में पार्टी के मंत्रियों से मिलने गए हुए थे।

कुछ आधिकारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु पहुंचे उपराष्ट्रपति करीब ढ़ेड घंटे तक बेंगलुरु (सेंट्रल) के सांसद पीसी मोहन के निवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने अपने शुभचितंकों समेत कई लोगों से मुलाकात की।

उपराष्ट्रपति के साथ इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा, बीजेपी के नेता जगदीश शेट्टार और कर्नाटक से एमएलए सीटी रवि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:- सर्जिकल स्ट्राइक अच्छा कदम… इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने किया मोदी के पाक नीति का समर्थन

ख़बरों के मुताबिक, जब उपराष्ट्रपति बैठक से बाहर आए तब उनके जूते गायब थे। वहां मौजूद गार्ड और स्टाफ ने जूता ढूँढने के लिए वहां का एक भी कोना नही छोड़ा पर जूता नहीं मिला।

यह भी पढ़ें:- ईवीएम विवाद दूर करने के लिए निर्वाचन आयोग ने लिया चौंकाने वाला फैसला

चूंकि उपराष्ट्रपति से मिलने के लिए एक बड़ी भीड़ आई थी, इसलिए संभावना है कि किसी और के साथ जूता एक्सचेंज हो गया हो।

शोरूम से आया एक जोड़ी नया जूता

उपराष्ट्रपति को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना था, जिसके चलते इस घटना के बाद उपराष्ट्रपति नायडू के सहयोगी जल्द ही एक शोरूम पहुंचे और एक जोड़ी नए जूते लेकर आए।

देखें वीडियो:-

LIVE TV