हरियाणा में बेटियों की नहीं चिंता, साहब बोले- रेप समाज का हिस्सा

नई दिल्ली। हरियाणा में रेप की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान लगता है सिर्फ बातों तक ही सीमित रख दिया गया है। बेटियों से ज्यादा चिंता सभी को फिल्म पद्मावत की है। सरकार जब पद्मावत को बैन करने का एलान कर रही थी, तभी रेप की छठी वारदात सामने आ गई।

हरियाणा में रेप

इसी बीच हरियाणा में रेप की घटनाओं पर ADGP ने बेहद ही शर्मनाक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रेप समाज का हिस्सा है। ऐसी घटनाएं आज से नहीं, लंबे समय से होती आ रही हैं। इस पर बवाल मचने के बाद उन्होंने सफाई देनी पड़ी है।

इधर, फतेहाबाद में 20 साल की एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसके घर में घुसकर गांव के ही दो युवकों ने उसके साथ रेप किया। वारदात के वक्त पीड़िता का पूरा परिवार नाना की रस्म पगड़ी में गया हुआ था।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बना दी गई हैं, लेकिन आरोपी भी अभी कानून की पहुंच से बाहर हैं। इतना ही इससे पहले हरियाणा के हिसार की रोंगटे खड़े वाली वारदात सामने आई, जो सूबे में रहने वाले हर माता-पिता के लिए बेहद चिंता में डालने वाली है।

आरोप है कि, साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची को घर में अकेली पाकर पड़ोस के 15 साल के किशोर ने उसके साथ रेप किया। बच्ची के माता-पिता मजदूर हैं और वारदात के वक्त वो काम पर गए थे। घर आकर जब उन्होंने बच्ची को लहूलुहान देखा तो अस्पताल में भर्ती कराया।

इस बीच स्थानीय लोगो ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश कर आरोपी को सुधारगृह में भेज दिया गया है। हरियाणा में अचानक महिलाओं के खिलाफ बर्बर अपराध की बाढ़ से दिल्ली तक हड़कंप है।

LIVE TV