हॉस्पिटल से बाहर निकलते ही भड़क उठे तोगड़िया, बोले- दिल्ली के इशारे पर काम कर रही क्राइम ब्रांच

मोदी सरकार पर निशानाअहमदाबाद मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए विश्व हिंदू परिषद (VHP) के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि क्राइम ब्रांच दिल्ली के इशारे पर काम कर रही है। साथ ही नकली वीडियो बनाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश जारी है। इतना ही नहीं तोगड़िया ने इस मामले में क्राइम ब्रांच के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की भी बात कही।

खबरों के मुताबिक़ उन्होंने कहा, “मैं क्राइम ब्रांच के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं। क्राइम ब्रांच ने रात 2 बजे मुझे उठाया था।”

एयर इंडिया की बिक्री रहेगी जारी, सुझावों का करेंगे स्वागत : उड्डयन मंत्री

इससे पहले उन्होंने कहा था कि पुराने केस निकालकर मुझे फंसाया जा रहा है। वहीं उन्होंने यह भी जानकारी दी थी कि मकर संक्रांति के दिन मामले में राजस्थान पुलिस का काफिला उनके पास पहुंचा।

इसके बाद उन्होंने अपने एनकाउंटर की आशंका भी जताई थी। वहीं उन्होंने यह भी जगजाहिर किया कि इस बात से उन्हें जरा सा भी डर नहीं, पर उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है।

बता दें तोगड़िया के खिलाफ राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सेशन्स कोर्ट में करीब 10 साल पुराना निषेधाज्ञा उल्लंघन (Injunction violation) का मामला दर्ज है।

उनके खिलाफ इस मामले में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसी को लेकर वहां की पुलिस सोमवार को सुबह करीब 10 बजे सोला इलाके में तोगड़िया के घर पहुंची थी। इसके बाद से ही वो रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे।

प्रवीण तोगड़िया के लापता होने के बाद वीएचपी ने विरोध में सोला पुलिस स्टेशन पर प्रदर्शन भी किया था।

इसके साथ ही अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, सुरेन्द्रनगर समेत कई जगहों पर चक्काजाम और प्रदर्शन भी किया गया था।

इस दौरान राजस्थान और गुजरात पुलिस के उनको गिरफ्तार करने की खबर भी उड़ी, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया था।

इन भारतीय राजनेताओं को मिला चुका है सुखोई-30 में उड़ान भरने का सौभाग्य

इस बीच, अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उन्हें खोजने के लिए एक स्पेशल टीम भी बना दी थी। किसी अनजान शख्स के फोन करने पर तोगड़िया के बेहोश होने की जानकारी मिली।

बता दें कि तोगड़िया सोमवार को अहमदाबाद में रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। करीब 12 घंटे बाद वो बेहोश मिले थे, जिसके बाद चंद्रमणि हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।

खबरों के मुताबिक़ प्रवीण तोगड़िया को बुधवार को चंद्रमणि हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हॉस्पिटल से बाहर आते ही तोगड़िया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “क्राइम ब्रांच दिल्ली के इशारे पर काम कर रही है। नकली वीडियो बनाकर मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है।”

तोगड़िया ने कहा, “मुझे गुजरात पुलिस पर गर्व है, लेकिन मुझ पर दाग लगे… ऐसी कोशिश क्राइम ब्रांच और जेके भट्ट (अहमदाबाद के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर) कर रहे हैं। वे मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “राजस्थान पुलिस ने मेरे खिलाफ केस रद्द किया है। संजय जोशी की सेक्स सीडी किसने बनाई थी, ये मुझे पता है और मैं समय आने पर बताऊंगा।”

” जेके भट्ट की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल डिटेल सार्वजनिक की जाए। प्राइम मिनिस्टर के साथ उनकी बात हुई है, तो इसे भी साफ किया जाए। जेके भट्ट दिल्ली के पॉलिटिकल बॉस के इशारे पर साजिश रच रहे हैं और देशभक्त कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है।”

देखें वीडियो :-

LIVE TV