ख़ास ‘गिफ्ट’ के साथ भारत पहुंचे नेतन्याहू, पीएम मोदी ने की शानदार अगवानी

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहूनई दिल्ली| पिछले डेढ़ दशक में यह पहला मौका है जब कोई इजरायली प्रधानमंत्री भारत दौरे पर आया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा संबंध को प्रगाढ़ करने के लिए आज (14 जनवरी) भारत दौरे पर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने  उनका भव्य स्वागत किया.

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू देंगे गिफ्ट

6 दिनों के भारत दौरे पर आ रहे बेंजामिन के साथ एक कोरबारी शिष्टमंडल भी भारत आया है. इससे पहले वर्ष 2003 में इजरायल के तत्कालीन पीएम ऐरल शेरॉन ने भारत का दौरा किया था.

यह भी पढ़ें : मदरसों के खिलाफ आए रिजवी को डॉन की धमकी, कहा- मांगो माफी नहीं तो…

बेंजामिन के इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, कृषि, जल संरक्षण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आंतरिक सुरक्षा समेत द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

ये होंगे सौदे

मोदी के इजरायल दौरे में हुए एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल सौदे के रद्द होने के बाद फिर उस डील पर पुनर्विचार हो सकता है.

72 मिलियन डॉलर के 131 बराक मिसाइल खरीद के सौदे को अंतिम रूप दिया जाएगा.

कृषि क्षेत्र से जुड़े 130 दिग्गज कारोबारियों के साथ भी कई अहम समझौते होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें :  अमेरिकी कमांडर ने कम किया पाकिस्तान का दर्द, हरे जख्मों पर लगाया मरहम

तेल, गैस, ऊर्जा, नवीनीकरण ऊर्जा और सुरक्षा से जुड़े कई समझौतों पर भी हस्ताक्षर होंगे.

नेतन्याहू जल समस्या को दूर करने के लिए एक खास मशीन भी पीएम मोदी को गिफ्ट करेंगे.

नेतन्याहू के साथ आ रहे साइबर दिग्गजों से समझौतों की उम्मीद.

खारे पानी को मीठा बनाने वाली एक ख़ास जीप भी पीएम मोदी के लिए ख़ास तोहफे के तौर पर दी जाएगी.

LIVE TV