महबूबा के विधायक ने उगले बगावती सुर, किया आतंकियों की मौत पर जश्न से ऐतराज
नई दिल्ली। जहां एक ओर जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती कश्मीरियों को देश के प्रति जागरूक करने की कोशिशे कर रही हैं, वहीं यहां पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर ने आतंकवादियों की मौत को सामूहिक विफलता करार दिया। उन्होंने आतंकियों की मौत के जश्न पर ऐतराज जताया। इतना ही नहीं उन्होंने मरने वाले आतंकियों को ‘शहीद’ बताया।
खबरों के मुताबिक़ पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर ने गुरुवार (11 जनवरी) को कहा कि कश्मीर में सुरक्षा बलों और पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने वाले कश्मीरी ‘शहीद’ हैं।
SCS में भारत के स्वागत पर भड़का चीन, बोला- ये कदम बर्दाश्त नहीं
जम्मू में विधानसभा भवन के बाहर उन्होंने कहा, ‘हमें आतंकवादियों की मौत का जश्न नहीं मनाना चाहिए, ये हमारी सामूहिक विफलता है, हमें तब भी बुरा लगता है जब हमारे सुरक्षाबल शहीद होते हैं, हमें सुरक्षा बलों के परिवार वालों और आतंकवादियों के मां-बाप के साथ ही सहानुभूति जतानी चाहिए।’
जब उनसे पूछा गया कि क्या सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में मारे गये आतंकी शहीद हैं। तो उन्होंने कहा, ‘जो कश्मीर के हैं, चाहे किसी भी हालत में मरें, वो शहीद हैं।’
अहमद मीर ने मांग की कि सरकार को अलगाववादियों और आतंकवादियों से बात करनी चाहिए और कश्मीर मुद्दे का समाधान ढूंढ़ना चाहिए।
अहमद मीर कश्मीर के शोपियां जिले से वाची विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। यह इलाका आतंक की चपेट में है। पिछले साल ही आतंकियों ने शोपियां के जैनपुरा इलाके में स्थित उनके घर में ग्रेनेड फेंका था। हालांकि इसमें किसी को नुकसान नहीं हुआ था।
पंचकुला : मुंह ढक कर कोर्ट रूम पहुंची बाबा की ‘लाडली’, तय हो सकते हैं आरोप
एजाज अहमद का यह बयान तब आया है जह जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने बुधवार (10 जनवरी) को ही विधानसभा में कहा था कि कश्मीरियों को जो कुछ भी हासिल होगा हिन्दुस्तान से ही, और कहीं से उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है।
सीएम के इस बयान को हिंसा के रास्ते पर उतारु कश्मीरियों को एक तरह से राज्य सरकार की ओर से कड़ा संदेश माना जा रहा था। पर महबूबा के बयान के बाद उन्हीं के विधायक ने ऐसा बयान दिया, जिससे लगता है कि पार्टी के कई विधायक उनकी बात से इत्तेफाक नहीं रखते अथवा पीडीपी में भी असंतोष के स्वर हैं।
देखें वीडियो :-