पंचकुला : मुंह ढक कर कोर्ट रूम पहुंची बाबा की ‘लाडली’, तय हो सकते हैं आरोप

हनीप्रीतपंचकुला: बाबा राम रहीम की सजा के बाद पंचकुला में हुई हिंसा मामले में हनीप्रीत और 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर आज पंचकुला कोर्ट में सुनवाई होगी. इस सुनवाई में चार्जशीट पर बहस होगी. इसके लिए हनीप्रीत चेहरा ढंककर पंचकूला कोर्ट पहुंची है. अदालत इस मामले में आज ही आरोप भी तय कर सकती है.

हनीप्रीत पहुंची कोर्ट

हनीप्रीत के अलावा हिंसा फैलाने वालों में आदित्य इंसा, पवन इंसा, सुरेंद्र धीमान, दिलावर इंसा, दान सिंह, चमकौर सिंह और गोविंद राम का नाम भी शामिल है. इन आरोपियों में आदित्य इंसा और महेंद्र इंसा अब तक फरार चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें : ‘ब्रिटिश मुसलमानों को आतंकी बनाने में मुंबई ब्लास्ट के मास्टर माइंड हाफिज सईद का बड़ा हाथ’

हरियाणा पुलिस ने 28 नवंबर को हनीप्रीत को मुख्य अभियुक्त बनाते हुए 15 अन्य के खिलाफ अपनी चार्जशीट दाखिल की थी. इसमें हनीप्रीत समेत 15 अन्य को पंचकूला में दंगों और हिंसा की घटना के लिए आरोपी बनाया गया था. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत मामले दर्ज किए गए थे.

यह भी पढ़ें : अब हुआ नया विवाद! केंद्रीय विद्यालय की प्रार्थना पर ‘महाभारत’ शुरू

1200 पन्नों की चार्जशीट में हनीप्रीत के खिलाफ धारा 120B यानी आपराधिक साजिश रचने, 121 यानी राष्ट्र के खिलाफ जंग छेड़ने यानी देशद्रोह और 121A यानी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की साजिश रचने जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ था.

क्या है मामला?

25 अगस्त 2017 को जब सीबीआई की विशेष अदालत ने राम रहीम को बलात्कार का दोषी करार दिया था तब अचानक पंचकूला और सिरसा समेत हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में भयानक हिंसा फैल गई थी. पथराव और आगजनी की कई घटनाएं हुईं थीं. उस वक्त यही सबसे बड़ा सवाल था कि आखिर इस हिंसा के पीछे कौन है. पुलिस ने जांच के बाद जो चार्जशीट दायर की उससे खुलासा हुआ कि इस हिंसा की मास्टरमाइंड और कोई नहीं बल्कि राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत थी.

LIVE TV