महार्षि वाल्मीकि को महिला मंत्री ने कहा अपशब्द, गुस्साए लोग, मांगनी पड़ी माफी

महार्षि वाल्मीकिमंदसौर। मध्य प्रदेश की महिला एंव बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस को अपनी एक गलती की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा। दरअसल अर्चना अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा में भाग लेने पहुंची थी, जहां उन्होंने रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि को डकैत कह डाला।

अर्चना के इस बयान से वहां पर मौजूद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और काफी हंगामा मच गया। हालंकि अर्चना ने अपनी इस गलती की तुरंत ही माफी मांग ली। बता दें कि यह कार्यक्रम शहर के संजय गांधी उद्यान में आयोजित किया गया था।

यह भी पढ़ें-ट्रेन में सफर के दौरान चूहे ने बुजुर्ग का कान कुतरा, घंटों नहीं मिली मदद

वहीं अर्चना का भाषण खत्म होने पर वहां मौजूद वाल्मीकि समुदाय के कुछ सदस्‍यों ने महर्षि वाल्मीकि को एक डकैत कहे जाने पर विरोध जताना शुरू कर दिया और हंगामा काफी हद तक बढ़ गया।

यह भी पढ़ें-‘स्लोगन बाबा’ ने गंगा प्रेमियों को भी ठगा : ‘जलपुरुष’

इसके बाद बाल विकास मंत्री को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने मंच से ही तुरंत माफी मांग ली। माफी मांगते हुए चिटनीस ने कहा कि वह गलत समझ गई थीं। वह काफी देर तक गुस्‍साए लोगों को समझाने की कोशिश करती रहीं। मंत्री के काफी समझाने पर और लगातार माफी मांगने पर वहां मौजूद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत किया गया।

LIVE TV