
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया में विवाह समानता के आधिकारिक दिवस के मौके पर मंगलवार को समलैंगिक शादियों का आयोजन हुआ। खबरों के मुताबिक़ दिसम्बर में ऑस्ट्रेलिया की संसद ने एक जनमत सर्वेक्षण के बाद बहुमत के साथ समलैंगिक विवाह को मंजूरी दी थी।
विलुप्ति की कगार पर पहुंची इस शानदार कछुए की प्रजाति
हालांकि, समलैंगिक जोड़ों को शादी के लिए एक माह का इंतजार करना पड़ा क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई कानून के तहत शादी की योजना के बारे में 30 दिन पहले सूचित करना होता है।
दिसंबर में स्वीकृत किए गए कानून की इस अवधि के पूरा होते ही कुछ जोड़ों ने मंगलवार को ही बिना समय गवाएं आधी रात को शादी कर ली।
ऑस्ट्रेलियाई कॉमनवेल्थ खेलों के धावक क्रैग बर्न्स और उनके साथी ल्यूक सुलिवियन (एथलीट) भी मंगलवार आधी रात शादी करने वाली जोड़ियों में शुमार थे। न्यू साउथ वेल्स में हुई इनकी शादी में परिवार व मित्र सहित करीब 50 लोग शामिल हुए।
इस दावत में धुंए का छल्ला बनाते हैं बच्चे, मम्मी-डैडी बताते हैं कश खींचने का तरीका
सुलिवियन ने ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) को मंगलवार को बताया, “जिन लोगों से मैं कभी नहीं मिला उन्होंने भी मुझे प्यार व शुभकामनाएं भेजीं। यह दिल छूने वाला है।”
देखें वीडियो :-