अब ‘ब्रदर्स’ में नहीं होगी टकरार, डर गए ‘अय्यार’

ब्रदर्समुंबई। इस महीने की शुरुआत से कुछ फिल्म प्रोड्यूसर की रातों की नींद उड़ी हुई थी। हर कोई इस बात को लेकर डरा था कि कहीं उनकी फिल्म का क्‍लैश ‘पद्मावत’ के साथ न हो जाए। आखिरकार अंत में वही हो गया जिस बात का डर उन सबको डर सता रहा था।

विवादों और विरोधों के बीच लंबे अर्से बाद संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ को रिलीज डेट मिल ही गई। फिल्म को डेट मिली भी तो 25 जनवरी की। पद्मावत को तो कभी भी डेट की चिंता नहीं रही लेकिन इसे लेकर दूसरों को बहुत चिंता हुई।

पहले जब पद्मावत 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी उस वक्‍त भी कई मेकर्स ने अपनी फिल्‍म को इससे दो हफ्ते आगे पोस्‍टपोन कर दिया था। लेकिन अब जब सबकुछ अचानक और आखिरी मौके पर हुआ तब भी ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला।

पहले भी गणतंत्र दिवस वाले हफ्ते में दो फिल्‍में क्‍लैश कर रही थीं। लेकिन वो टकरार ‘ब्रदर्स’ यानी अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के बीच थी। हर कोई ये जानने के लि‍ए एक्‍साइटेड था कि दोनों में से किसकी फिल्म अच्‍छा बिजनेस करने में सफल हो पाएगी।

यह भी पढ़ें: #BhaagamathieTrailler : हिम्‍मत दिखाने नहीं डराने आईं ‘देवसेना’

पद्मावत को जैसे ही उसकी रिलीज डेट मिली लोगों की एक्‍साइटमेंट शिफ्ट हो गया। इस एक्‍साइटमेंट के साथ ही ‘आय्यारी’ की रिलीज डेट भी शिफ्ट हो गई।

अब जब 25 जनवरी को ‘पैडमैन’ और ‘पद्मावत’ दोनों आ रही हैं। तो अय्यारी के मेकर्स ने अपने कदम पीछे लेने में ही समझदारी समझी है। रिलीज डेट पोस्‍टपोन होने के बाद सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और मनोज बाजपेयी स्‍टारर अय्यारी दो हफ्ते बाद यानी 9 फरवरी को आएगी।

9 फरवरी को ‘अय्यारी’ का क्‍लैश लव रंजन की फिल्‍म ‘सोनू के टीटू की स्‍वीटी’ से होगा।

बता दें, ‘आय्यारी’ देशभक्‍ती पर आधारित फिल्‍म है। इसलिए इसकी रिलीज 26 जनवरी तय की गई थी। इसके पोस्‍टपोन होने के बाद दर्शकों को इस गणतंत्र दिवस पर्दे पर देशभक्‍ती नहीं इतिहास दिखेगा।

 

LIVE TV