साल की शुरुआत हुई सस्पेंस के साथ, मिस्ट्री के साथ खुली Vodka Diaries

वोदका दायरीज मुंबई : अपकमिंग फिल्म वोदका डायरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस ट्रेलर में सभी लीड एक्टर्स नजर आ रहे हैं. इसका ट्रेलर बहुत ही रहस्यमय है.

इस फिल्म में केके मेनन एसीपी अश्विनी दीक्षित का किरदार निभा रहे हैं, जो एक ही रात हुई हत्याओं के रहस्य को सुलझाते हैं.

ट्रेलर में भी केके मेनन एक रात हुई हत्याओं की मिस्ट्री सुलझाते नजर आ रहे हैं. इन हत्याओं की गुत्थी सुलझाते हुए उनकी पत्नी मंदिरा बेदी अचानक से गायब हो जाती हैं. उसके बाद मेनन की जदोजहद शुरू होती है. इस ट्रेलर में राइमा सेन भी नजर आ रही हैं, जो मेनन का हर कदम पर साथ दे रही हैं.

यह भी पढ़ें : आ गई पद्मावत की रिलीज डेट, अब दिखेगा खिलजी का खौफ

‘वोदका डायरीज’ मनाली में शूट की गई है. फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री की इंवेस्टिगेशन पर बेस्ड है. यह फिल्म बिल्कुल अलग स्टाइल में बनी है जिसमें एक ऐसा कैरेक्टर है, जो लगातार कविताएं सुनाता रहता है.

कुशल श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित यह फिल्म 19 जनवरी को रिलीज होगी. इसमें मंदिरा बेदी, राइमा सेन और शारिब हाशमी भी मुख्य किरदार में हैं.

LIVE TV