गृह मंत्रालय ने जताई आशंका, 26 जनवरी को हवाई हमले की फ़िराक में आतंकी

आतंकीनई दिल्ली। देश की राजधानी समेत पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। 26 जनवरी को आतंकवादी हवाई हमले को अंजाम दे सकते है गृह मंत्रालय ने ऐसी आशंका व्यक्त की है। इसको लेकर मंत्रालय ने राज्यों के सभी पुलिस प्रमुखों और चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखकर हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है।

गृह मंत्रालय ने पुलिस को जारी चेतावनी में कहा है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ड्रोन और हवाई आर्टिकल से खतरा हो सकता है।

26 जनवरी को राष्ट्रपति भवन के 300 मीटर के दायरे में कोई भी हवाई आर्टिकल, ड्रोन, माइक्रो/लाइट एयरक्राफ्ट उड़ता नहीं दिखाई देना चाहिए। साथ ही पुलिस को चेतावनी में बताया गया है कि जहां-जहां भी छोटे एयरप्लेन उतरने की जगह है, वहां की सुरक्षा बढ़ाई जाए और उन जगहों की सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की जाए ताकि किसी भी तरीके की घटना को अंजाम न दिया जा सके।

यह भी पढ़ें:- सजा के बाद सदमे में आईं लालू की इकलौती बहन का निधन

गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से कई राज्यों की पुलिस के लिए चेतावनी जारी की है। राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा को लेकर खासतौर पर सख्ती बरतने को कहा गया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV