सलाखों के पीछे पहुंचा तेंदुलकर की बेटी को धमकी देने वाला

तेंदुलकर की बेटीनई दिल्ली। क्रिकेट का ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इनदिनों एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए है। लेकिन इस बार तेंदुलकर अपने नहीं बल्कि अपनी बेटी सारा तेंदुलकर की वजह से ख़बरों में है। खबर के मुताबिक पिछले कई दिनों से एक शख्स फ़ोन करके तेंदुलकर की बेटी सारा को किडनैप करने की धमकी दे रहा था।

इसके बाद मास्टर ब्लास्टर ने इस शख्स की शिकायत मुंबई के बांद्रा पुलिस थाने में की थी। मामले में कमाल की बात यह रही कि पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी को खोजकर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी देवकुमार मैती ने पहली बार करीब दो महीने पहले सारा को फोन किया था और आखिरी बार उसने 2 जनवरी, 2018 को फोन किया था। उसने सचिन के घर फोन कर सारा को किडनैप करनी की धमकी भी दी थी और अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था।

यह भी पढ़ें :-सजा के बाद सदमे में आईं लालू की इकलौती बहन का निधन

इसके अलावा आरोपी सारा को फोन करके विवाह के लिए प्रपोज करता था और उसकी बात ना मानने पर किडनैप करने की धमकी देता था।

मामले में पुलिस ने शिकायत मिलते ही फोन ट्रेस कर आरोपी का पता लगा लिया। आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने शनिवार को महिषाडल पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें :-राजद सुप्रीमो को मिलेगा RO वॉटर सहित अटैच बाथरूम, गाय और भैंसों का भी इंतजाम

पुलिस ने बताया कि आरोपी को हल्दिया कोर्ट में पेश किया गया और ट्रांजिट रिमांड की मांग की गई है। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी युवक को सचिन के घर का और सारा तेंदुलकर का मोबाइल नंबर कैसे मिला।

LIVE TV