राजद सुप्रीमो को मिलेगा RO वॉटर सहित अटैच बाथरूम, गाय और भैंसों का भी इंतजाम

लालू प्रसाद यादवनई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में 3.5 साल की सजा के ऐलान कर दिया गया है। जल्द ही लालू को रांची के बिरसा मुंडा जेल से शिफ्ट करके हजारीबाग के ओपन जेल में भेजा जायेगा।

दरअसल, सभी दोषी उम्रदराज़ हैं, इसलिए उन्हें बिरसा मुंडा जेल से शिफ्ट करके हजारीबाग के ओपन जेल में भेजने की तैयारी है। ओपन जेल में भेजने की वजह उम्रदराज दोषियों कुछ ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कारण है।

बता दें हजारीबाग स्थित ओपन जेल का उद्घाटन 2013, नवंबर में हुआ था।

गौरतलब है कि सजा के ऐलान से पहले लालू यादव ने जज से शिकायत की थी कि उन्हें बिरसा मुंडा जेल में उन्हें पीने के लिए साफ़ पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में उनकी यह शिकायत ओपन जेल में खत्म हो सकती है।

ओपन जेल के अंदर 10 से 12 गाय और भैंस लाई जाएंगी

हजारीबाग जेल प्रशासन ने इस बात की पुष्टि की है कि बहुत जल्दी इस ओपन जेल के अंदर 10 से 12 गाय और भैंस लाई जाएंगी। खबरों के मुताबिक, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि विशेष सीबीआई जज शिवपाल सिंह ने सजा के ऐलान के वक्त यह टिप्पणी की थी कि ओपन जेल में गाय और भैंस चरते हैं।

यह भी पढ़ें:- चारा घोटाले के बाद बिरसा मुंडा जेल में ‘गुल’ खिलाएंगे लालू

ऐसे में लालू समेत सभी 16 दोषी क्योंकि चारा घोटाले के आरोपी हैं, इसलिए अगर वह इन्हीं गाय और भैंस के बीच में रहेंगे तो उन्हें ज्यादा अपनापन महसूस होगा।

वहीँ लालू समेत सभी दोषियों को 1 से 2 दिन के अंदर ही रांची के बिरसा मुंडा जेल से शिफ्ट करके हजारीबाग की ओपन जेल में लाया जाएगा।

ओपन जेल में उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं

इस जेल में 100 कॉटेज हैं। हर कॉटेज में किचन और अटैच्ड बाथरूम की सुविधा उपलब्ध है। कुल मिलाकर यहां 100 कैदी अपनी पत्नी और एक छोटे बच्चे के साथ रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- तिरुमाला मंदिर में गैर हिंदुओं को नो एंट्री, माथे पर लगाना होगा ये खास टीका

खास बात यह भी है कि हर एक कॉटेज में पीने के साफ पानी के लिए एक्वागार्ड भी लगा हुआ है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV