सुरों की पिच पर रैना का ब्लास्‍ट, बेटियों के लिए बने म्‍यूजिकल-ए-आजम

पिच पर सुरेश रैनामुंबई। क्रिकेट की पिच पर सुरेश रैना ने बहुत गेंदबाजों के चौके छक्‍के छुड़ाए हैं। मैदान से दूर अब इन दिनों रैना अपनी नई पारी एंजॉय कर रहे हैं। इंडियन क्रिकेट टीम में तकरीबन सभी क्रिकेटर्स में अपने खेल के अलावा एक न एक अलग टैलेंट कूट-कूट कर भरा हुआ है। उनमें से एक सुरेश रैना भी हैं।

सुरेश सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं सुरों की पिच पर भी ब्लास्‍ट करते रहते हैं। उनका ये टैलेंट टीम मेंबर्स भले ही शुरुआत से जानते थे। लेकिन फैंस को इस बात की जानकारी साल 2011 से हुई थी। 2011 में एक इवेंट के दौरान मस्‍ती मजाक में उनके गाने का टैलेंट सबके सामने आया था।

हाल ही में रैना ने रेड एफएम के लिए एक गाना गाया है। सुरेश रैना का नया गाना ‘बिटिया रानी’ लॉन्‍च हो गया है। इस गाने को सोशल मीडिया पर रेड एफएम ने शेयर किया है।  सुरेश का ये गाना राष्‍ट्र की बेटियों को समर्पित है।

गाने के बोल ‘सपनों के ननिहाल में निंदिया में गुम है पड़ी’ बहुत प्‍यारे हैं। सुरेश की आवाज और ये गाना दोनों ही दिल को छू लेने वाला है। कुछ दिन पहले इसका टीजर लॉन्‍च किया गया था।

यह भी पढ़ें: सिर्फ जिंदा ही नहीं जबरदस्त दहाड़ रहा है टाइगर, तोड़ा रिकॉर्ड

इससे पहले रैना 2015 की फिल्म ‘मेरठिया गैंगस्‍टर्स’ का एक गा चुके हैं। उन्‍होंने ‘तू मिली सब मिला और क्‍या मांगू मैं’ गाने को आवाज दी थी। उनकी इस कोशिश को सभी ने सराहा था।

LIVE TV