तमिल राजनीति की बदलती परिभाषा, एक मंच पर नजर आएंगे रजनी-कमल

सुपरस्टार रजनीकांतनई दिल्ली। दक्षिण भारत के दो सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन एक साथ एक मंच पर नज़र आने वाले हैं। दरअसल, कुआलालंपुर में आयोजित नटचतिरा विज्हा-2018 महोत्सव में ये दोनों ही मेगास्टार मंच साझा करने जा रहे हैं। यह आयोजन 13 जनवरी को बुकित जलील स्थित नेशनल स्टेडियम में होना है।

बता दें यह इवेंट मलिक स्ट्रीम्स कॉरपोरेशन और माई इवेंट्स इंटरनेशनल के सहयोग से दक्षिण भारतीय कलाकार संघ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

इस दौरान गायक, हास्य कलाकार अन्य विधाओं के कलाकार कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे।  इसके साथ ही भारतीय और मलेशियाई कलाकारों के बीच क्रिकेट और फुटबॉल के दोस्ताना मैच भी होंगे।

इस उत्सव में यह देखना रोचक होगा कि जिन्हें हम फिल्मों में नाचते- गाते देखते है वो असल जि़ंदगी में कैसा खेलते हैं।

यह भी पढ़ें:- भारत ने फिर दिखाई दरियादिली, पाकिस्तान के बच्चे को नोएडा में मिली नई जिंदगी

ख़बरों के मुताबिक, कमल हासन 12 जनवरी को ही कुआलांलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

आयोजक ने जताई ख़ुशी

मलिक स्ट्रीम्स कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दातुक अब्दुल मलिक दस्तिगीर के मुताबिक, नटचतिरा विज्हा-2018 में करीब 250 कलाकार भाग लेंगे। यह खुद में ही एक बड़ी बात है।

यह भी पढ़ें:- चारा घोटाला : लालू की सजा पर आ गया फैसला

दस्तीगीर ने कहा कि कलाकारों की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।  उन्होंने कहा कि कलाकारों के आवागमन सहित उचित व्यवस्था कायम करने के लिए करीब 200 अनुभवी सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आये।

दोनों ही दिग्गज अभिनेताओं को राजनीति में है दिलचस्पी

राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा कर रजनीकांत और कमल हासन, दोनों इन दिनों सुर्खियों में छाए हैं। पिछले साल कमल हसन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ साझा कॉफ्रेंस भी की थी।  इस कॉफ्रेंस ने उनकी राजनीति में इच्छा को साफ कर दिया था।

कार्यक्रम में शिरकत करेंगे दक्षिण फिल्म जगत के कई अभिनेता

रजनीकांत और कमल के अलावा इस कार्यक्रम में दक्षिण फिल्म जगत के बहुत से अभिनेता शामिल होंगे।  इनमें विजयसेतुपथी, विजय, सूर्या, आर्या, विशाला, धनुष, विक्रम, जयम रवि, सिवा कार्तिकेयन, खुशबू,अमला पॉल और सामंथा जैसे कलाकार भी शामिल होंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV