#BB11 : फिनाले से एक कदम पहले टूट गया लव का किस्मत कनेक्शन!

लव त्‍यागीमुंबई। बिग बॉस सीजन 11 का ये सफर अब अपने अंतिम हफ्ते की ओर आगे बढ़ रहा है। इन दिन शो का सेमी-फिनाले वीक चल रहा है। 14 हफ्ते के इस लंबे सफर में अब महज 6 लोग ही बचे हैं। साथी कंटेस्‍टेंट को हराते हुए इस पड़ाव तक केवल आ‍काश दादलानी, पुनीष शर्मा, लव त्‍यागी, विकास गुप्‍ता, हिना खान और शिल्‍पा शिंदे ही पहुंच पाए हैं।

इन 6 लोगों ने 14 हफ्ते का सफर तो तय कर लिया लेकिन आज इनमें से एक का सफर यहीं खत्‍म हो जाएगा। अंतिम हफ्ते से पहले बिग बॉस के नए दांव के आगे एक कंटेस्‍टेंट की किस्‍मत ने साथ छोड़ दिया है। उनमें से एक आज एलिमिनेट होने वाला है।

इस हफ्ते शो में बहुत बड़ा ट्विस्‍ट देखने को मिला है। 14 वें हफ्ते में ए‍लीमिनेशन के लिए ऑनलाइन वोटिंग लाइन्‍स बंद कर दी गई थीं। शो के 11 साल के इतिहास में पहली बार 4 नॉमिनेटेड सदस्य – हिना, शिल्‍पा, विकास और लव में से एक लाइव वोटिंग के जरि‍ए एविक्‍ट हो रहा है।

इन सदस्यों को मुंबई के इनऑर्बिट मॉल भेजा गया था। वहां मौजूद लोगों को इन्‍हें वोट मांगना था। जिसको ज्‍यादा वोट मिला वो सुरक्षित और जिसे कम वोट मिले वो आउट।

यह भी पढ़ें:  #BirthdaySpecial : तो दिलीप कुमार से ऐसे बने ए आर रहमान

खबरों के मुताबिक, इस ट्विस्‍ट से लव त्‍यागी पर सबसे ज्‍यादा असर पड़ा है। फिनाले वीक से एक हफ्ते पहले लव की किस्‍मत ने उनका साथ छोड़ दिया है। वो एविक्‍ट होने वाले हैं। बीते एपिसोड में खुद लव ये कहते नजर आए थे कि मॉल में तीनों के मुकाबले उनके कम सपोर्टस थे।

इस एविक्‍शन ट्विस्‍ट को लेकर सोशल मीडिया पर लव के फैंस की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। लव के समर्थकों के मुताबिक कंटेस्‍टेंट को मुंबई के मॉल में वोटिंग अपील करनी थी। चार नॉमिनेटेड सदस्‍यों में से तीन मुंबई के ही हैं। इनमें से केवल लव दिल्‍ली के रहने वाले हैं। यही वजह है कि लव को वहां कम वोट मिले क्‍योंकि उनके फैंस के लिए मुंबई के मॉल पहुंचकर वोट करना मुश्‍किल था।

 

 

 

 

LIVE TV