स्नोडेन ने भी जताई आधार के गलत इस्तेमाल पर आशंका, कहा- नतीजा बस सरकारी दुरुपयोग
नई दिल्ली। इंटरनेट की दुनिया में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे करने वाले कंप्यूटर प्रोफेशनल एडवर्ड स्नोडेन ने भी आधार कार्ड को लेकर आशंका व्यक्त की है। दरअसल, आधार कार्ड की सुरक्षा को लेकर शुरू से ही विवाद रहा है। विपक्ष भी आये दिन कहता रहा है कि आधार के ज़रिये देशवासियों की व्यक्तिगत जानकारियां असुरक्षित हैं।
आधार की सुरक्षा पर खतरे की घंटी को लेकर अब अमेरिकी व्हिसल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन ने भी इस सिस्टम पर अपनी राय रखते हुए इसमें अविश्वास जताया है।
स्नोडेन ने एक ट्वीट के ज़रिये भारत सरकार के पूरे आधार कार्यक्रम पर अविश्वास जताते हुए कहा, ‘सरकारों की आमतौर पर ये प्रवृत्ति होती है कि वो अपने करोड़ों नागरिकों के निजी जीवन के सारे रिकॉर्ड रखना चाहती हैं। लेकिन इतिहास गवाह है कि कानून कुछ भी हो, नतीजे सरकारी दुरुपयोग ही होते हैं।’ उन्होंने कहा है कि सरकार ऐसे डेटा का बस दुरुपयोग करती हैं।
यह भी पढ़ें:- चारा घोटाला: लालू ने किया कम से कम सजा देने का अनुरोध
दरअसल, गुरुवार को ट्रिब्यून ने खबर दी थी। इसमें कहा गया कि एक गेटवे नाम का हैकिंग ग्रुप महज 500 रुपए में 10 मिनट में करोड़ों आधार के डेटा में हैक कर सकता है। साथ ही 300 अलग से देने पर डेटा को प्रिंट भी कराने की बात कही गई।
हालांकि, इस खबर के बाद यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से कहा गया कि आधार में कोई सिक्योरिटी ब्रीच नहीं हुई है। सबकुछ सुरक्षित हैं।
सुप्रीम कोर्ट भी जता चुका है चिंता
सर्वोच्च न्यायालय भी आधार पर अपनी चिंताएं साफतौर पर जाहिर कर चुका है। अगस्त, 2017 में कोर्ट ने कहा था कि जनता को निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है।
एडवर्ड स्नोडेन ने रिट्वीट कर जताई चिंता
एडवर्ड स्नोडेन ने जर्नलिस्ट जैक विटेकर के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कही। दरअसल, जैक विटेकर ने बज़फीड के एक आर्टिकल को शेयर किया था, जो आधार सिक्योरिटी की हैंकिंग पर था।
विटेकर ने लिखा था, इंडिया के पास एक नेशनल आईडी डेटाबेस है, जिसमें 100 करोड़ से ज्यादा नागरिकों की निजी जानकारियां हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी सुरक्षा हैक हो गई है। इस डेटा में एक्सेस किया, बेचा और खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:- भाजपा का केजरीवाल पर हमला, पूछा- सुशील गुप्ता से कोई ‘सौदा’ तो नहीं?
बता दें कोर्ट 17 जनवरी को आधार की प्राइवेसी पर एक याचिका की सुनवाई करने वाली है।
आखिर कौन हैं स्नोडेन?
अपने खुलासों से सबको चौंकाने वाले एडवर्ड स्नोडेन मास्को में रहते हैं। वो अमेरिकी एनएसए के लिए काम कर चुके हैं। फेमस कंप्यूटर प्रोफेशनल स्नोडेन को एनएसए संबंधित गुप्त जानकारी लीक करने के आरोपों के बीच अमरीका से पलायन कर गए थे। अमेरिका ने स्नोडेन को भगोड़ा घोषित किया हुआ है।
देखें वीडियो:-
https://youtu.be/Y-1brWYNT_k