खतरनाक सिक्यूरिटी पर भारी पड़ा शराबी, ले उड़ा दुनिया की सबसे महंगी बोतल
नई दिल्ली। महंगी शराब के शौक़ीन शराबियों के लिए डेनमार्क के कोपाहेगन शहर से एक बड़ी ही बुरी खबर आ रही है। दरअसल यहां के एक बार में रखी दुनिया की सबसे महंगी वोदका की बोतल चोरी हो गई है। खबर के मुताबिक मंगलवार रात सोने और चांदी से बनी यह बोतल Vesterbro के कैफे 33 से चोरी हुई। इसके अलावा इस बोतल की कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें :-दुनिया की सांसें रोक देने वाला शख्स जाते-जाते भी कर गया कारनामा- देखें वीडियो
खबर के मुताबिक इस वोदका की बोतल को 3 किलो सोने और 3 किलो चांदी से बनाया गया था। साथ ही इसमें 1912 मॉन्टे कार्लो रैली कार के लेदर स्ट्रैप लगे हैं। इसके अलावा इस बोतल का इस्तेमाल टीवी सीरीज ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ में भी हो चुकी है, जोकि इसे और भी स्पेशल बनाती है।
यह भी पढ़ें :-परीक्षा में आए दो नंबर तो थाने पहुंचा छात्र, यूनिवर्सिटी से पूछा- ऐसा कैसे?
एक न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए बार के मालिक इंगबर्ग ने कहा कि एक शख्स म्यूजियम में घुसने में कामयाब रहा। ये शख्स म्यूजियम में उस समय घुसा जब वो बंद था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि फेसबुक पर वोदका म्यूजियम ने फोटो रिलीज किए गए हैं, जिनमे चेहरे पर मुखोटा लगाए एक शख्स चोरी करता दिखाई दे रहा है।
https://www.facebook.com/vodkacollection/photos/a.206016546249931.1073741836.146186198899633/776109535907293/?type=3&theater