बिग बॉस ने दिया शानदार मौका, कंटेस्टेंट की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

बिग बॉसमुंबई : बिग बॉस कंटेस्टेंट को अपनी प्राइज मनी बढ़ाने का मौका मिल रहा है. बिग बॉस के इस सीजन में ऑडियंस को कंटेस्टेंट ने कई रंग दिखाए. झगड़े के साथ प्यार, दोस्ती भी नजर आई. इस सीजन की शुरुआत झगड़े से हुई थी.

टास्क की बात की जाए तो लग्जरी बजट टास्क को कंटेस्टेंट्स कभी भी पूरा नहीं कर पाए और इसी के चलते इस सीजन की प्राइजमनी 50 लाख से घटकर जीरो हो चुकी है. अब बिग बॉस ने इस प्राइजमनी को बढ़ाने का मौका दिया है.

यह भी पढ़ें : VIDEO: ‘मुक्काबाज’ का टूटा सब्र, सम्मान छोड़ करेंगे सबकी ऐसी की तैसी

घरवालों को म्यूजियम टास्क दिया जाएगा और उस टास्क को पूरा करने पर प्राइजमनी बढ़ जाएगी. घर में कुछ कीमती समान रखे गए हैं, जिस पर कुछ कीमत लगाई गई है. बाकी घरवाले पुलिस की भूमिका में होंगे, जिन्हें इस बात का ख्याल रखना है कि म्यूजियम में रखा हुआ सामान चोरी ना हो और अगर ऐसा नहीं हुआ तो इस सीजन का प्राइजमनी जीरो ही रहेगा. वहीं पुनीश शर्मा और लव त्यागी चोर बने हुए हैं.

बीते दिनों बिग बॉस के घर में टिकट टू फिनाले टास्क खेला गया था. इस टास्क को पुनीश और लव ने बहुत अच्छे से खेला था. टिकट टू फिनाले टास्क में सभी कॉमनर्स ने अच्छा खेला.

 

LIVE TV