सोनम ने की तारीफ, ‘जीरो’ डायरेक्‍टर ने ट्विटर पर खोल दी पोल

जीरो के टीजर की तारीफमुंबई। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जीरो’ का टीजर और पोस्‍टर लॉन्‍च हो चुका है। ‘जीरो’ की अनाउंसमेंट के बाद से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इसकी तारीफों के कसीदे पढ़ रहे हैं। टीजर देखने के बाद कई सेलिब्रिटीज ने इसकी तारीफ में ट्वीट किए हैं। इनमें से एक सोनम कपूर भी हैं। हालांकि सोनम को ये तारीफ भारी पड़ गई है।

फिल्‍म की स्‍टारकास्‍ट ने इसका टाइटल अनाउंसमेंट नए साल के मौके पर किया गया था। टीजर 1 जनवरी शाम 5 बजे लॉन्‍च हुआ था। अबतक इसके टीजर को अबतक 9 मिलियन से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं।

फिल्म के टीजर की चारों ओर से तारीफ हो रही है। हाल ही में सोनम ने भी जीरो के टीजर की तारीफ में ट्वीट किया है। फिल्‍म के डायरेक्‍टर आनंद एल राय ने सोनम के ट्वीट पर रिएक्‍ट करते हुए धन्‍यवाद की बजाय उन्‍हें ‘गॉसिप टीचर’ बता डाला।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस ने दिया शानदार मौका, कंटेस्टेंट की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

आनंद ने ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए, ‘लव यू सोनम, मेरी गॉसिप टीचर, मिस यू’ लिखा है। आनंद के ऐसा मजाक में लिखा है। असल में आनंद और सोनम दोनो फिल्म ‘रांझणा’ में अच्‍छी बॉन्‍डिंग शेयर कर चुके हैं। आनंद के ट्वीट से भी जाहिर होता है कि सोनम के साथ सेट पर बिताए उन दिनों को अनंद याद कर रहे हैं।

बता दें, सोनम के अलावा कई और सेलिब्रिटीज ने जीरो की तारीफ की है। हर किसी को किंग खान की इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार है।

 

 

  • सोनम कपूर

 

  • सुशांत सिंह राजपूत

 

  • आर माधवन

 

  • दि‍या मिर्जा

 

  • आयुष्‍मान खुराना

 

  • धनुष

 

  • भूमि पेडनेकर

 

  • सुनील ग्रोवर

 

  • स्‍वरा भास्‍कर

 

  • तनिषा मुखर्जी

 

  • सोनू सूद

 

 

  • कुणाल कोहली

 

  • पुलकित सम्राट

 

  • करण जौहर

 

  • डायन पेंटी

 

LIVE TV