सरकार के पास तीन तलाक बिल पास कराने का आखिरी मौका
नई दिल्ली। राज्यसभा में बुधवार को तीन तलाक बिल पेश किया गया था जिसपर सरकार और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई। अब गुरुवार को फिर सरकार इस बिल को पास करवाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि सरकार के पास इस बिल को पास कराने का आखिरी मौका होगा, क्योंकि शुक्रवार को शीत सत्र संपन्न हो जाएगा।
सरकार को इस बिल को पास कराना किसी बड़ी चुनौती से कम न होगा। क्योंकि विपक्ष की मांग है कि ट्रिपल तलाक बिल में कई खामियां है और उसे सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें-जनवरी के आखिर में दिखेगा नीला चांद, डेढ़ सौ साल बाद होगा ऐसा
ऐसे में इस बात की संभावना भी बन रही है कि विपक्ष की ओर से रखे गए प्रस्ताव पर वोटिंग कराने के बाद बिल को सिलेक्ट कमिटी के पास भेज दिया जाए। ऐसे में तीन तलाक बिल को शीतकालीन सत्र में ही कानून बनाने की सरकार की मंशा पूरी नहीं हो पाएगी।
यह भी पढ़ें-पुणे में जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद ने भड़काई हिंसा, केस दर्ज
वहीं वित्त मंत्री अरूण जेटली और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए इस विधेयक को जल्दी पारित कराने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले और लोकसभा में इस विधेयक के पारित होने के बाद भी ऐसी घटनाएं समाज में हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर रोक के लिए कानून की खातिर कोर्ट ने छह महीने का समय दिया है जो फरवरी में पूरा हो जाएगा। कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए सरकार ने आरोप लगाया कि विपक्ष जानबूझ कर विधेयक को अवरूद्ध करने की कोशिश कर रहा है। प्रसाद ने कहा कि सरकार ने लोकसभा में इस विधेयक का समर्थन किया है और यहां दोहरा मापदंड अपना रही है।