VIDEO: ‘मुक्काबाज’ का टूटा सब्र, सम्मान छोड़ करेंगे सबकी ऐसी की तैसी
मुंबई : डायरेक्टर अनुराग कश्यप एक बार फिर धमाकेदार फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने जा रहे हैं. अनुराग कश्यप की अपकमिंग मुक्काबाज का नया गाना ‘बहुत हुआ सम्मान’ रिलीज हुआ है. इससे पहले ‘मुश्किल है अपना प्रेम प्रिये’ सामने आया था.
इस गाने को स्वरूप खान ने गाया है.
अनुराग के साथ इस फिल्म को आनंद एल राय भी डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के गाने के साथ इसका ट्रेलर भी काफी धमाकेदार है. फिल्म खेलों में होने वाली पॉलिटिक्स और भ्रष्टाचार पर आधारित है. फिल्म की स्टोरी एक बॉक्सर के इर्दगिर्द बुनी गई है. लेकिन यह बॉक्सर थोड़ा यूनिक है. यह पसीने के साथ खून बहाना भी जानता है.
इस गाने को लीड एक्टर के ऊपर फिल्माया गया है, जो अपनी जद्दोजहद से बाहर आने की कोशिश कर रहा है.
Is saal jeete na jeete, lad ke rahenge! 🥊#BahutHuaSamman, tumhari aisi taise..
Full Song Out Now – https://t.co/FUyXD1ti6t@ItsVineetSingh | @anuragkashyap72 | @aanandlrai | @cypplOfficial | @FuhSePhantom | @zyhssn— Eros Now (@ErosNow) January 4, 2018
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन भी फिल्म में हैं, जो ट्रेलर में अपनी एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी से कमाल कर रहे हैं. फिल्म में विनित कुमार और जिम्मी शेरगिल मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 12 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी.