अब केवल तीन घंटे तक ही कर सकेंगे ताजमहल का दीदार, संख्या भी होगी तय

ताजमहलनई दिल्ली। छुट्टियों में पर्यटकों की में भीड़ से निपटने के लिए मोदी सरकार जल्द ही अहम फैसला लेने जा रही है। दरअसल अब ताजमहल को देखने की अवधि केवल तीन घंटे तक सीमित कर दी जाएगी साथ ही पर्यटकों की संख्या भी तय की जाएगी।

इस पर अमल होने की स्थिति में एक दिन में 40,000 पर्यटकों को ही ऐतिहासिक इमारत का दीदार करने का मौका मिल सकेगा। इसपर जल्द ही भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) की सलाह पर केंद्र सरकार फैसला ले सकती है। फिलहाल पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय और एएसआई के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में इस पर विचार-विमर्श किया गया है।

यह भी पढ़ें-फतवा : ऐसे बुर्के पहनना इस्लाम में सख्त गुनाह और नाजायज

वहीं केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा का कहना है कि बैठक में एएसआई ने पर्यटकों की संख्या और समय तय करने के अलावा कई अन्य सुझाव दिए हैं, ताकि पर्यटकों को ताज का दीदार करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े। साथ ही किसी भी तरह के हादसे को रोका जा सके।

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि इन सलाहों को मानने के अलावा सरकार के पास और कोई विकल्प नहीं है। दरअसल, गुरुवार (28 दिसंबर) को ताजमहल में पर्यटकों के प्रवेश का वक्त समाप्त होने से कुछ देर पहले एक प्रवेश द्वार पर भगदड़ मच गई थी। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें-कब्र के अंदर से गायब हो रही लाशें, रातें जाग कर पहरा दे रहे लोग

इसके बाद एएसआई की एक टीम ने सोमवार (1 जनवरी) को ताजमहल का दौरा किया था। टीम ने छानबीन के बाद संस्कृति मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी थी। पुरातत्व विभाग के मुताबिक, ताजमहल का दीदार करने के लिए हर दिन औसतन 35,000-40,000 पर्यटक आते हैँ। लेकिन, छुट्टियों और सप्ताह के अंत में यह संख्या 60,000-70,000 तक पहुंच जाती है। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है।

LIVE TV