मिल गया इबोला का इलाज, वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला खास एंजाइम
लंदन। इबोला वायरस एक विषाणु होता है जोकि वर्तमान में एक गंभीर बीमारी का रूप धारण कर लेता है। इस बीमारी में शरीर में नसों से खून बाहर आना शुरु हो जाता है, जिससे अंदरूनी रक्तस्त्राव प्रारंभ हो जाता है। यह एक अत्यंत घातक रोग है।
इसमें 10 प्रतिशत रोगियों की मृत्यु भी हो जाती है। साथ ही यह एंजाइम, वायरस की अपनी तरह का दूसरा वायरस पैदा करने की क्षमता को छीन लेता है। इस क्षमता के जरिए विषाणुओं की संख्या बढ़ती चली जाती है और ज्यादा संक्रमण फैलाता है।
यह भी पढ़ें-जानें कैसे होता है सर्वाइकल कैंसर, इस तरह करें बचाव
वहीं डेनमार्क की यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगन के जैकब निलसन का कहना है कि मानव कोशिकाओं में इबोला विषाणु के प्रवेश के साथ ही उसका केवल एक मकसद होता है तेजी से अपने जैसे और वायरस पैदा करना। पहले वह अपने सभी प्रोटीन की प्रति तैयार करता है और फिर उसकी अनुवंशिक सामग्री की।
यह भी पढ़ें-आपकी सेहत को हरा-भरा बनाएगा मीठा पान, दफा होंगी ये बीमारियां
आगे बताया कि, लेकिन एक विशेष किस्म के एंजाइम का प्रवेश कराने से इबोला वायरस की इस क्षमता को बाधित किया जा सकता है। और इससे संभवत: इबोला संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।’’ यह अनुसंधान मॉलिक्यूलर सेल पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।