सरकार का ऑफर: ऑफिस जाए बिना मिलेगी सैलरी, बस पूरी कर दो ये शर्त
नई दिल्ली। सरकार अपने कर्मचारियों के लिए शानदार ऑफर लाई है। इसके तहत कर्मचारियों को विशेष छूट देने का फैसला किया है। इसमें एम्प्लोई तो छुट्टी लेगा लेकिन उसका पैसा भी मिलेगा। मतलब उसकी सैलरी नहीं कटेगी।
रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कर्मचारियों को विशेष छूट देने का फैसला किया है। केंद्र सरकार के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारी रक्तदान के लिए अब वेतन सहित अवकाश ले सकेंगे। यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय ने दी है।
यह भी पढ़ें : मिल गया इबोला का इलाज, वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला खास एंजाइम
कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में सेवा नियम संपूर्ण रक्तदान के लिए छुट्टी की अनुमति देता है न कि एफेरेसिस रक्तदान के लिए. एफेरेसिस रक्तदान के तहत रक्त से प्लेटलेट्स, प्लाज्मा जैसे अवयवों को निकालकर रक्त को वापस शरीर के अंदर भेज दिया जाता है।
मंत्रालय ने बताया कि ऐसा महसूस किया गया कि नियम में एफेरेसिस रक्तदान को भी शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि इससे प्लेटलेट्स, प्लाज्मा जैसे अवयवों को हासिल करने का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
लेकिन ये बातें रखें ध्यान
– यदि किसी व्यक्ति का रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, और वजन स्टेबल हो तभी उसे रक्तदान करने देना चाहिए।
– रक्तदान से पहले कुछ खा लें. इससे पूर्व मदिरापान या धूम्रपान न करें।
– खूब पानी पीएं. इससे आपके शरीर में रक्तदान के बाद पानी की कमी नहीं होगी। सोडा वाले पेय न लें।
– रक्तदान के तुरंत बाद अधिक मेहनत वाला कोई काम न करें।