कब्र के अंदर से गायब हो रही लाशें, रातें जाग कर पहरा दे रहे लोग
बुलंदशहर| शहर का एक कब्रिस्तान आजकल चोरों के रडार पर है. इस कब्रिस्तान में लाशों की चोरी होने से हडकंप मचा हुआ है. आलम ये है कि लोग सर्द रातों में जाग कर बारी-बारी से पहरा दे रहे हैं. लोगों में डर है कि कहीं उनके किसी अपने का शव कब्र से चोरी न हो जाए.
लाशों की चोरी से खलबली
मामला बुलंदशहर के मिर्जापुर गांव का है जहां बीते कुछ दिनों में चोर कब्र से कई लाशें को खोद कर गायब कर चुके हैं. लोगों को शक है कि शवों के साथ तंत्र-मंत्र और जादू-टोना किया जा रहा है. वहीं, कुछ लोग मानव अंगों की तस्करी का भी अंदेशा जाता रहे हैं.
यह भी पढ़ें : राज्य महिला आयोग की पहल, छह जनपदों में उत्पीड़न की घटनाओं पर होगी समीक्षा बैठक
इस कब्रिस्तान से अब तक दो बच्चों के शव गायब हुए हैं जो हाल ही में दफनाए गए थे. इसके साथ ही कई और कब्रों में भी खुदाई की गई है. कुछ कब्रें ज्यादा पुरानी थी इसलिए इनके शवों को नहीं निकाला जा सका.
यह भी पढ़ें : आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर यौन उत्पीड़न के आरोप खारिज
मामला सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. पुलिस का कहना है कि कब्र से शव चोरी करने के मामले में जो भी शामिल होगा वो जल्दी ही सामने आएगा.