एसबीआई ने की आधार दरों में कटौती, खुदरा कर्ज की ब्याज दर घटी

एसबीआईमुंबई। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने सोमवार को नए साल के मौके पर अपने आधार दरों में 30 आधार अंकों की भारी कटौती की घोषणा की, जिसके बाद यह 8.65 फीसदी सालाना हो गई है।

इस कटौती के साथ ही एसबीआई की ब्याज दरें वाणिज्यिक बैंकों में सबसे कम हो गई है। इससे बहुत सारे खुदरा कर्जदारों को राहत मिली है, खासतौर से आवास ऋण और छात्र ऋण लेने वालों को ज्यादा राहत मिली है।

यह भी पढ़ें:- बदलाव की इच्छा है तो खुद से करनी होगी शुरुआत : दलाई लामा

इसी प्रकार से, बैंक के बेंचमार्क प्राइम लेंडिग रेट (बीपीएलआर) में भी कमी की गई है, जो 1 जनवरी से प्रभावी है। यह पहले 13.70 फीसदी सालाना था, जो अब 13.40 फीसदी सालाना हो गई है।

एसबीआई द्वारा यहां जारी बयान में कहा गया, “वर्तमान ग्राहकों के लिए संसोधित आधार दर 8.95 फीसदी से घटकर 8.65 फीसदी हो गई है तथा बीपीएलआर 13.70 फीसदी से घटकर 13.40 फीसदी हो गई है।”

यह भी पढ़ें:-#वेलकम2018: सिर्फ 1 जनवरी नहीं देश में 4 बार और मनाते हैं न्‍यू ईयर

बयान में आगे कहा गया, “इसके अलावा बैंक ने नए ग्राहकों के लिए आवास ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क में छूट को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। उन ग्राहकों को भी इसका फायदा मिलेगा, जो किसी दूसरे बैंक का आवास ऋण एसबीआई में स्थानांतरित करना चाहते हैं।”

LIVE TV